इन दिनों वेंकटेश अय्यर के पास है काफी खाली समय, रील्स बना कर रहे हैं टाइम पास

जुलाई 18, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Venkatesh Iyer (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले तमिलनाडु के कांचीपुरम के एक मंदिर में क्रिकेट खेलते हुए  उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

वहीं अब वेंकटेश अय्यर का एक और वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

वेंकटेश अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल वीडियो

दरअसल वेंकटेश अय्यर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ कार में मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है कि, Nahi hote humare itne bade naam, Triple Dhamaal। बता दें कि उनके इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

दरअसल, इस पोस्ट से पहले भी उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया थी, जिसमें वह तमिलनाडु के कांचीपुरम के एक मंदिर में वहां के नन्हें पुजारियों के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए थे। अय्यर के उस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था। वहीं वेंकटेश अय्यर के क्रिकेट करियर की बात करें तो फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Venkatesh R Iyer (@venky_iyer)

वह आईपीएल 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएं थे। उन्होंने केकेआर के लिए खूब रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन KKR के लिए 14 मैच खेले, जिसमें 28.86 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए। इस सीजन उनका स्ट्राइक रेट 145.85 का रहा। आईपीएल के 16वें सीजन में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाएं। अब फैंस को उनके टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है।

यहां पढ़ें: नासिर हुसैन ने बताया एशेज 2023 में इंग्लैंड से कहां हो रही गलती, कहा- यह उन कारणों में से एक है जो…

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है