
ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं जा रहा है, ना वो कप्तानी में कमाल कर पा रहे हैं और ना ही उनका बल्ला चल रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी Troll हो रहे हैं, इस बीच पंजाब टीम ने भी इस खिलाड़ी को Troll किया है और उसका कारण पंत का एक पुराना बयान है।
ऋषभ पंत ने अपने पुराने बयान में ऐसा क्या बोला था?
ऋषभ पंत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जो इस बार हुए मेगा ऑक्शन से जुड़ा है। इस इंटरव्यू में पंत ने बोला था-मुझे केवल एक ही चिंता थी, वो थी पंजाब और उनके पास सबसे अधिक पर्स था। लेकिन जब श्रेयस पंजाब गए, तो मुझे लगा कि मैं LSG में जगह बना सकता हूं। ऐसे में अब पंजाब टीम ने LSG के खिलाफ मैच के बाद इस बयान से जोड़कर पंत को ट्रोल किया है।
पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर क्या डाला पंत के लिए?
LSG के खिलाफ पंजाब टीम ने शानदार जीत की कहानी लिखी थी, जिसके बाद इंस्टा पर कप्तान श्रेयस अय्यर की एक स्टाइलिश रील शेयर की गई थी। जिसके कैप्शन में LSG के कप्तान ऋषभ पंत को ट्रोल किया गया था, कैप्शन में लिखा था-टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी। ये कैप्शन पंत के उस बयान से जुड़ा था, जो उन्होंने पंजाब टीम को लेकर दिया था। ऐसे में फैन्स को ये रील और कैप्शन काफी ज्यादा ही पसंद आ रहा है।
पंत को कुछ ऐसे Troll किया था पंजाब किंग्स टीम ने
View this post on Instagram
ऋषभ पंत ने पंजाब टीम को लेकर ये बयान दिया था
श्रेयस अय्यर की लगातार तारीफ पर तारीफ हो रही है
*पंजाब टीम लगातार दो मैच जीतने के बाद अंक तालिका पर पहुंची दूसरे नंबर पर।
*ऐसे में हर कोई कर रहा है श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ पर तारीफ।
*दोनों ही मैचों में श्रेयस अय्यर का बल्ले से भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा है अभी तक।
*जहां इन दोनों ही मैचों में अय्यर ने अपनी टीम के लिए लगाए हैं दो अर्धशतक।