IPL के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सभी की नजर भारतीय तेज गेंदबाजों पर थी, वहीं Deepak Chahar का नाम भी ऑक्शन में आया था। जिसके बाद इस तेज गेंदबाज को एक नई टीम मिल गई है, साथ ही दीपक का सालों से चला आ रहा चेन्नई टीम के साथ का रिश्ता टूट गया है और वो CSK के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे अगले साल से।
Deepak Chahar के अलावा बाकी तेज गेंदबाजों की भी हुई मौज
जी हां, Deepak Chahar के साथ-साथ बाकी के भारतीय तेज गेंदबाजों पर भी करोड़ों की बारिश हुई है, जहां लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। भुवी को RCB टीम ने 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा है, तो तुषार को 6 करोड़ 50 लाख में राजस्थान टीम ने खरीदा लिया है। वहीं मुकेश को इस बार दिल्ली टीम ने RTM के तहत 8 करोड़ में फिर से अपने दल में शामिल कर लिया है, तो आकाश दीप 8 करोड़ की रकम के साथ LSG टीम में चले गए हैं।
एक सफल टीम से दूसरी सबसे सफल टीम में गए Deepak Chahar
*Deepak Chahar को IPL मेगा ऑक्शन में Mumbai Indians ने किया अपने नाम।
*जहां तेज गेंदबाज दीपक को मुंबई टीम ने 9 करोड़ 25 लाख की भारी रकम में खरीदा है ।
*एक समय चेन्नई और मुंबई के बीच दीपक को लेकर हुई थी रेस, आखिरी में MI टीम जीती।
*ट्रेंट बोल्ट और बुमराह के साथ मिलकर दीपक विरोधी टीम के होश उड़ा सकते हैं।
Deepak Chahar को लेकर MI टीम का स्पेशल सोशल पोस्ट
View this post on Instagram
दीपक को लेकर फैन्स के रिएक्शन भी आए हैं सामने
बल्लेबाजी भी कर लेते हैं दीपक
जी हांं, दीपक नई गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी करने के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल कर लेते हैं, जहां वो कई बार वो टीम इंडिया और अपने घरेलू टीम राजस्थान के लिए दमदार बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में वो MI टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने का भी पूरा दम रखते हैं। वैसे ये खिलाड़ी चोट के कारण टीम इंडिया से अंदर-बाहर होता हुआ आया है।