
IPL के दौरान रोहित शर्मा को लेकर फैन्स में गजब का क्रेज देखने को मिलता है, हर फैन सिर्फ एक बार हिटमैन से मिलना चाहता है। अब रोहित को लेकर ऐसी दीवानगी फिर से देखने को मिली है, साथ ही इस दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ा ये वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है इस समय।
CSK के खिलाफ गजब की पारी खेली थी रोहित शर्मा ने
IPL 2025 में अभी तक रोहित शर्मा अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे थे, वहीं लंबे इंंतजार के बाद उनका बल्ला 22 गज पर जमकर चला। जहां MI टीम ने हाल ही में CSK को मात दी थी, इसी मैच में रोहित ने कमाल कर दिया था। जहां रोहित ने 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी और उस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 4 चौके भी निकले थे।
रोहित शर्मा को देख फैन्स क्रेजी हो जाते हैं बॉस
*इस समय सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा से जुड़ा वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वायरल वीडियो में MI टीम के साथ रोहित शर्मा हुए हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट।
*इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच थे हिटमैन, वहीं फैन्स उन्हें देख हो गए काफी क्रेजी।
*पूरा एयरपोर्ट रोहित शर्मा के नाम से गूंज उठा, फैन्स उनका वीडियो बनाने में लगे थे।
*23 अप्रैल को हैदराबाद में SRH के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी MI की टीम।
ये वीडियो सामने आया है रोहित शर्मा से जुड़ा
एक नजर डालते हैं MI टीम के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
दमदार कमबैक किया है मुंबई टीम ने
जी हां, IPL 2025 में मुंबई टीम ने गजब का कमबैक किया है, जहां हार्दिक की सेना पहले लगातार हार रही थी। लेकिन अब MI टीम लगातार जीत रही है, जहां टीम ने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं। वहीं अभी तक ये टीम 8 में से 4 मैच जीत चुकी है और 4 मैच हारी है, जिसके बाद 8 अंकों के साथ MI टीम 6वें स्थान पर है अंक तालिका के। ऐसे में देखना होगा की SRH के खिलाफ टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है, दूसरी ओर SRH टीम ने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है और ये टीम 7 में से सिर्फ 2 मैच ही जीती है।