“कुछ पूजा-पाठ करवा ले…..”- जब अक्षर पटेल के लिए ज्योतिष बन गए थे एमएस धोनी

अप्रैल 4, 2025

Spread the love
Axar Patel (Image Credit- Twitter X)

भारत और दिल्ली कैपिटल्स (DC ) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने एमएस धोनी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि कैसे धोनी एक बार उनके लिए ज्योतिषी बन गए थे। अक्षर इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और भारत की टीम और अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा हैं। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है, और उनकी टीम दो मैच खेलने के बाद अब तक अजेय है।

हाल ही में अक्षर ने एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में रहने के दौरान अपने विचार पूर्व भारतीय कप्तान के साथ साझा करते थे। उन्होंने एक समय को भी याद किया जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ने मजाक में कहा था कि उनके ग्रह सही नहीं चल रहे हैं और उन्होंने इस समस्या को हल करने के तरीके भी सुझाए थे।

एमएस धोनी को लेकर अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा

ताजा वीडियो में अक्षर बताते हैं कि उनका महेंद्र सिंह धोनी से बहुत ही करीबी रिश्ता है। अक्षर कहते हैं, ‘माही भाई से बहुत क्लोज कनेक्शन है। वो जब टीम इंडिया के कप्तान थे तो मैं अपने थॉट्स उसने शेयर करता रहता था। वर्ल्ड कप के बाद और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनका मैसेज आया था।’

इसके बाद अक्षर ने बताया कि 2021 वाले वर्ल्ड कप में भी एक मेंटर के तौर पर टीम से जुड़े थे। तब भी मैंने उनसे बात की थी कि माइंडसेट में क्या बदलाव हो रहा है। उसके बाद से जो कुछ भी आया है, उसका थोड़ा क्रेडिट माही भाई को जाता है।

वीडियो में वह धोनी के साथ की एक फोटो की तरफ इशारा करके कुछ राज की बात बताते हैं। यह फोटो आईपीएल 2022 की है। अक्षर बताते हैं कि उधर भी वही बात हो रही थी। माही भाई कह रहे थे कि तेरे ग्रह थोड़े इधर-उधर चल रहे हैं। कभी बॉल इधर गिर जाता है, कभी उधर गिर जाता है। कभी अच्छा बॉल गिर जाता है। तब वो कह रहे थे कि तू एक काम कर, कुछ पूजा-पाठ करवा ले। इसके बाद अक्षर पटेल जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है