कुलदीप ने सुनाया क्रुणाल को मुकेश से जुड़ा ऐसा किस्सा, जिसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे

अप्रैल 11, 2025

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

IPL के मैच के बाद विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक देखने को मिलतr है, इस दौरान खिलाड़ी एक-दूसरे को मजेदार बातें भी बताते हैं। अब ऐसा ही कुछ DC बनाम RCB के मैच खत्म होने के बाद देखने को मिला है, जिसका वीडियो दिल्ली टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

कुलदीप ने सुनाया क्रुणाल को कमाल का किस्सा

मैच के बाद का दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, इस वीडियो में कुलदीप यादव ने क्रुणाल पांड्या को एक मजेदार किस्सा बताया मुकेश कुमार से जुड़ा। कुलदीप ने कहा कि- क्रुणाल भाई पिछले मैच में CSK को एक गेंद पर 27 रन चाहिए थे, उस आखिरी गेंद के लिए भी ये मुकेश 4 मिनट तक फील्डिंग लगाता रहा और ये सुन क्रुणाल हंस पड़े। साथ ही क्रुणाल ने मुकेश को बोला, तू कितना Cutie है और नॉर्मल इंसान ये कर ही नहीं सकता, साथ ही क्रुणाल ने बोला- मुकेश तू अब हैंडसम भी लगने लगा है और तेरे में से अच्छी खूशबू भी आ रही है। जिसके बाद सब हंसने लगे थे।

DC ने शेयर किया है खिलाड़ियों का ये मजेदार वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

RCB के खिलाफ खेली थी केएल ने कमाल की पारी

दूसरी ओर RCB के खिलाफ दिल्ली टीम जीती थी, लेकिन इस जीत से ज्यादा केएल राहुल की पारी को लेकर बात हो रही है। जहां राहुल ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी, साथ ही छक्के के साथ मैच को खत्म किया था। जिसके बाद उनका जश्न काफी ज्यादा अलग था और उस वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।

अपने जश्न को लेकर बड़ा खुलासा किया इस बल्लेबाज ने

View this post on Instagram

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

दिल्ली टीम का अब अगला मैच किसके खिलाफ होगा?

*दिल्ली कैपिटल्स टीम IPL 2025 में अभी तक नहीं हारी है एक भी मैच।

*अक्षर की टीम ने खेले हैं चार मैच और सभी में लिखी है जीत की कहानी।

*ऐसे में दिल्ली टीम अपना 5वां मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी अब।

*13 अप्रैल को होने वाले इस मैच में DC टीम के सामने होगी MI की चुनौती।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है