
22 मार्च से IPL 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस लिस्ट में केकेआर टीम का नाम भी शामिल है, वहीं तैयारियों के आगाज से पहले टीम के खिलाड़ियों ने और सपोर्ट स्टाफ ने खास काम किया है और उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
साल 2024 का खिताब अपने नाम किया था इस टीम ने
जी हां, केकेआर टीम ने IPL 2024 में शानदार क्रिकेट खेला था, जिसके बाद टीम ने खिताब जंग में SRH को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस वक्त टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, जो इस साल से पंजाब टीम के लिए खेलेंगे। वहीं अब कोलकाता टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को मिली है और वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। ऐसे में में देखना अहम होगा की टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे टीम ने जब श्रेयस अय्यर को रिलीज किया था और ऑक्शन में वापस नहीं खरीदा था, तो फैन्स इस फैसले से काफी हैरान थे। लेकिन खबर ये आई थी की श्रेयस ने रिटेन होने के लिए काफी ज्यादा रकम मांगी थी।
केकेआर टीम का ये खास वीडियो देखा क्या आपने?
*अपने खिलाड़ियों के संग केकेआर टीम ने भी शुरू की IPL 2025 के लिए तैयारियां।
*अभ्यास का आगाज करने से पहले टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने किया खास काम।
*जहां सभी ने ईडन गार्डन्स में की पूजा, इस दौरान स्टंप्स पर चढ़ाई हुई थी माला ।
*साथ ही वहां मौजूद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने नारियल भी फोड़ा था।
एक नजर डालते हैं केकेआर टीम के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
ये तस्वीर भी सामने आई है टीम के सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है केकेआर टीम
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे।