
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने RCB के विजय रथ पक ब्रेक लगाने का काम किया है, जहां गिल की टीम ने रजत की टीम को 8 विकेट से मात दी। वहीं इस जीत के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टीम से जुड़े एक खास शख्स ने काफी अतरंगी चीज की है और वो चीज फैन्स के बीच वायरल हो रही है।
गुजरात टीम तरफ से किस-किस ने किया शानदार प्रदर्शन?
वहीं गुजरात टीम की तरफ से पहले सिराज ने अपना कमाल दिखाया, जहां उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। उसके बाद बल्लेबाजी में बटलर ने दमदार पारी खेलते हुए नाबाद 73 रन बनाए और साई के बल्ले से 49 रन निकले। वहीं RCB की तरफ से विराट कोहली के अलावा कई अहम बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और इसी कारण ये टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। अब देखना होगा की आगे आने वाले मैचों में RCB टीम का कमबैक कैसा होता।
जीत के बाद कोच पार्थिव पटेल को ये क्या हो गया था?
*गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम का एक नया वीडियो आया है सामने।
*वीडियो में सहायक कोच पार्थिव पटेल खिलाड़ियों की तारीफ कर रहे थे।
*कम हाइट होने के कारण पार्थिव पटेल सबसे ऊपर टेबल पर खड़े थे।
*इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए की मजाक-मस्ती।
कोच पार्थिव पटेल का वीडियो आप लोग भी देखो
View this post on Instagram
मैच के बाद हंसी-मजाक करते हुए खिलाड़ियो का वीडियो
View this post on Instagram
पंत और रोहित के प्रदर्शन पर होगी अब सभी की नजर
वहीं 4 अप्रैल को IPL 2025 में LSG टीम का सामना MI से होगा, ये दोनों ही टीमें उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। साथ ही LSG टीम से कप्तान पंत का बल्ले से फ्लॉप प्रदर्शन जारी है, तो MI से रोहित कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इस मैच में देखना होगा की दोनों का प्रदर्शन कैसा रहता है, वैसे पंत पर कप्तानी का काफी ज्यादा प्रेशर है और हर हार के बाद टीम के मालिक मैदान पर ही उनसे सवाल करने लग जाते हैं।