
मैदान पर विराट कोहली का जोश और गुस्सा देखने लायक होता है, जब भी RCB का गेंदबाज विकेट लेता है तो सबसे ज्यादा खुशी के मारे उछल-कूद विराट ही करते हैं। अब ऐसा ही कुछ मुंबई के खिलाफ हुए मैच के दौरान देखने को मिला, जहां इस बार विराट ने हद कर दी और उनका ये गुस्सा फैन्स को भी पसंद नहीं आया है।
आखिरी समय में क्रुणाल पांड्या ने बदला खेल
पहले खेलते हुए MI टीम के खिलाफ RCB ने 20 ओवर में कुल 221 रन बनाए थे, इस दौरान विराट से लेकर रजत का बल्ला जमकर चला था। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी दमदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद हार्दिक की सेना टारगेट के करीब पहुंच गई थी। लेकिन फिर क्रुणाल ने अपनी गेंदबाजी से पूरा खेल पलट दिया और MI टीम 209 रन ही बना पाई। साथ ही क्रुणाल ने इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए।
विराट कोहली ने हार्दिक और रोहित के सामने ये क्या हरकत कर दी
*विराट कोहली का एक वीडियो फैन्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है इस समय।
*वीडियो उस समय का है जब MI टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे RCB के खिलाफ।
*इस दौरान विराट ने हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा को देख गुस्से वाला जेस्चर किया था।
*विराट की ये हरकत देख हार्दिक और रोहित चुप थे बस, वो नजारा देखने लायक था।
मैच के दौरान विराट कोहली का गुस्सा देखने लायक था
भाई के खिलाफ मैच जीतने के बाद क्या बोले क्रुणाल पांड्या?
वहीं क्रुणाल ने अपने भाई हार्दिक की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, जिसे लेकर उन्होंने एक बयान भी दिया। क्रुणाल ने मैच के बाद कहा कि- हार्दिक और मेरे बीच जो रिश्ता है हम जानते थे कि केवल एक पांड्या ही जीतने वाला है, एक-दूसरे के लिए हमारा प्यार और स्नेह बहुत नेचुरल है। हार्दिक ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और मुझे उसके लिए बुरा लगा, लेकिन हमारी टीम जीते और यही सबसे महत्वपूर्ण है। वैसे मुंबई टीम की ये चौथी हार है और टीम के लिए आगे का सफर काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है।
जीत के बाद अलग ही लेवल पर थी RCB टीम की खुशी
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)