क्या दिन आ गए हैं Rcb टीम के, उनका कप्तान धोनी के नाम की माला जप रहा है अभी भी

मार्च 17, 2024

Spread the love
Dhoni And Faf du Plessis (Image Credit- Instagram)

IPL आते ही हर जगह CSK के कप्तान धोनी की बात होना शुरू हो जाती है, चेन्नई टीम से लेकर विरोधी टीम तक के खिलाड़ी माही की जमकर तारीफ करते हैं। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर RCB टीम के कप्तान फाफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो थाला की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

धोनी का फोकस होगा IPL की छठी ट्रॉफी पर

वहीं साल 2023 में CSK टीम ने MI टीम की बराबरी कर ली थी सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में, ऐसे में अब दोनों टीमें अभी तक IPL के 5-5 बार खिताब जीत चुकी है। वहीं अब CSK के कप्तान धोनी की नजर छठी बार ट्रॉफी जीतने पर होगी, जिसके लिए टीम इस समय कड़ी मेहनत कर रही है और आए दिन अभ्यास के वीडियो सामने आ जाते हैं।

धोनी की तारीफ कर RCB से पंगा ले रहे हैं Faf du Plessis!

*RCB टीम के कप्तान Faf du Plessis ने एक वीडियो में जमकर की धोनी की तारीफ।

*मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि मैंने धोनी के साथ काफी समय बिताया है- फाफ।

*फाफ ने कहा कि कप्तान के तौर पर मैंने धोनी से काफी कुछ सीखा है करियर में।

*जब भी में माही को देखता हूं, तो मुझे लगता है वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं- फाफ।

Faf du Plessis ने इस वीडियो में जमकर की माही की तारीफ

View this post on Instagram

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

माही और जडेजा की 22 गज से एक तस्वीर आई सामने

View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

पहले मैच में फाफ का सामना धोनी से होगा

जी हां, IPL का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, वहीं लोक सभा चुनावों के कारण अभी तक सिर्फ 21 मैचों का शेड्यूल आया है। ऐसे में पहले मैच में CSK का सामना RCB से होगा, 22 मार्च को होने वाले इस मैच का आयोजन चेन्नई के मैदान पर होगा और पहले से ही टिकटे बिकना शुरू हो गए हैं। दूसरी ओर अब जल्द ही विराट भी अपनी IPL टीम के साथ जुड़ जाएंगे और हाल ही में वो लंदन से भारत लौटे हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है