क्या धोनी खेलेंगे IPL 2025? जाने थाला के परममित्र सुरेश रैना ने क्या
आईपीएल 2024 में बतौर खिलाड़ी खेले थे धोनी
अद्यतन – सितम्बर 2, 2024 5:41 अपराह्न
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एमएस धोनी के IPL 2025 में खेलने को लेकर हाल में ही बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि साल 2020 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद, धोनी अब सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
हालांकि, अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले धोनी ने, पिछले सीजन टीम की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी थी। लेकिन इस दौरान भी धोनी का प्रभाव मैदान पर देखने लायक था। लेकिन अब धोनी के परममित्र कहे जाने वाले रैना ने थाला के आगामी सीजन में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सुरेश रैना ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही रैना को यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। तो वहीं जब वह इस लीग के एक पाॅटकास्ट में इंटरव्यू देने पहुंचे तो रैना से प्रजेंटर ने पूछा- मैं आपसे थोड़ा आईपीएल के बारे में बात करूंगा कि सर धोनी अगले साल खेल रहे है या नहीं खेल रहे हैं।
तो प्रजेंटर के इस सवाल का जबाव देते हुए रैना ने कहा- सर, मुझे क्या पता। तो प्रजेंटर ने कहा- सर आपको पता है, अगर उनके स्पीड डायल पर कोई तीन नंबर होंगे, तो एक नंबर आपका जरूर होगा, अगर वह फोन यूज करते हैं तो। इसके बाद रैना ने कहा- अभी वो ट्रैवल कर रहे हैं, और उन्हें खेलना चाहिए, वो उनकी टीम है। उन्हें आईपीएल 2025 खेलना चाहिए।
रैना द्वारा एमएस धोनी को लेकर दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धोनी आगामी आईपीएल में सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।