
आशीष नेहरा को बतौर कोच गुजरात टाइटंस टीम में हर कोई पसंद करता है, साथ ही वो हमेशा एक दम Chill मूड में नजर आते हैं। वहीं अब नेहरा जी का एक ऐसा वीडियो GT टीम ने शेयर कर दिया है, जिसे देख फैन्स को पुराने दिन याद आ गए हैं और कुछ देर में वो वीडियो वायरल भी हो गया है।
एक बार खिताब जीत चुकी है गुजरात टाइटंस टीम
गुजरात टाइटंस ने IPL में अपना डेब्यू सीजन साल 2022 में खेला था, उस समय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। वहीं टीम ने डेब्यू सीजन में ही खिताब अपने नाम कर लिया था, फिर साल 2023 में भी टीम ने फाइनल खेला था। तब टीम को चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो साल 2024 में टीम के कप्तान शुभमन गिल बने और उस सीजन टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था। अब देखना होगा की इस सीजन टीम कैसा खेल दिखाती है 22 गज पर।
गुजरात टाइटंस के कोच साहब ने नेट्स में दिखाया दम
*गुजरात टाइटंस का एक वीडियो हो गया कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल।
*जहां इस वायरल वीडियो में GT के कोच आशीष नेहरा नेट्स में गेंदबाजी करते दिखे।
*पूरी लय के साथ और अपने पुराने एक्शन में डाली नेहरा जी ने एक काफी शानदार गेंद।
*वहीं वीडियो पर फैन्स ने कमेंट कर लिखा कि- ये देखकर हमको पुराने दिन याद आ गए।
नेट्स में गेंदबाजी करते हुए आशीष नेहरा का वीडियो
View this post on Instagram
जब मिले गुजरात और मुंबई टीम के खिलाड़ी
View this post on Instagram
हार के साथ आगाज किया है गुजरात टीम ने
जी हां, IPL 2025 का आगाज गुजरात टीम ने हार के साथ किया है, जहां गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने पंजाब के खिलाफ पहला मैच खेला था और वो मैच GT टीम हार गई थी। वहीं अब टीम का अगला मैच 29 मार्च को है, जहां ये गुजरात टीम के सामने मुंबई की चुनौती होगी और मुंबई टीम भी अपना पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में देखना होगा की कौनसी टीम जीत का खाता खोलती है और किस टीम को लगातार दूसरी हार मिलती है।