क्रिकेटर बनना मेरे पिता का सपना था, मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर सका: ऋषभ पंत
आईपीएल 2024 में पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
अद्यतन – मई 27, 2024 6:27 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हाल में ही बड़ा बयान देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। पंत ने बताया है कि उन्होंने क्रिकटर बनने का फैसला क्यों किया। गौरतलब है कि हाल में ही पंत ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
पंत का यह दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन था। तो वहीं आईपीएल के 17वें सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। दिल्ली के लिए पंत ने खेले गए 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से कुल 446 रन बनाए थे।
क्रिकेटर बनना मेरे पिता का सपना था, मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर सका: ऋषभ पंत
बता दें कि हाल में ही जियो सिनेमा पर शिखर धवन के नए टाॅक शो ‘धवन करेंगे’ पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ा बयान दिया है। पंत ने इस शो पर कहा- क्रिकेटर बनना मेरे पिता का सपना था और मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर सका। जब मैं 5वीं क्लास में था तब मैंने तय कर लिया था कि मुझे क्रिकेटर बनना है। मेरे पिताजी ने मुझे 14 हजार का बल्ला गिफ्ट में दिया था, लेकिन मेरी मां इस बात पर काफी गुस्सा हुई थी।
दूसरी ओर, पंत के बारे में जानकारी दें तो उनका सेलेक्शन 2 जून से शुरू होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। देखने लायक बात होगी कि इस बार वह आगामी टूर्नामेंट में मैन इन ब्लू के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
गौरतलब है कि आखिरी बार 26 वर्षीय पंत भारतीय टीम के लिए नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे। करीब 1.5 साल बाद पंत भारतीय टीम में वापसी करने के लिए एकदम तैयार हैं?