गंभीर के पास आया टीम इंडिया का हेड कोच बनने का ऑफर, तो शाहरुख ने दिया ब्लैंक चेक, अब क्या करेंगे GG?
गंभीर के मेंटरशिप में KKR ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी।
अद्यतन – मई 27, 2024 11:38 पूर्वाह्न
गौतम गंभीर के मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। यह KKR के लिए तीसरी ट्रॉफी थी, इससे पहले कोलकाता ने गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि,गौतम गंभीर KKR के लिए लकी चार्म हैं।
इसी बीच टीम इंडिया ने हेड कोच के पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। इस वजह से बीसीसीआई अब नए हेड कोच की तलाश में जुटा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे हैं।
गंभीर को भी इस पोस्ट में इंट्रेस्ट है, इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई है, लेकिन अभी तक गंभीर ने अप्लाई नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गंभीर इस पोस्ट के लिए तभी अप्लाई करेंगे जब उन्हें इस बात की गारंटी मिलेगी कि उन्हें निश्चित रूप से हेड कोच बनाया जाएगा।
शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को दिया ब्लैंक चेक का ऑफर
इसी बीच कुछ खबरों की माने तो गंभीर को लखनऊ सुपर जायंट्स से केकेआर में लाने के लिए शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई थी। इस बीच खान ने गंभीर को टीम के साथ अगले 10 सालों तक बने रहने के लिए ‘ब्लैंक चेक’ की पेशकश की थी। फिलहाल गंभीर के साथ मुद्दा यह फंस गया है कि उन्हें अगर भारतीय टीम के साथ जुड़ना है तो उन्हें KKR का साथ छोड़ना होगा। इसके लिए उन्हें शाहरुख खान से बात करनी होगी।
यह काफी दिलचस्प होगा कि वह चर्चा के बाद क्या फैसला लेते हैं। केकेआर की तरफ से उन्हें अब भी ‘ब्लैंक चेक’ का ऑफर जारी है। आपको बता दें कि हेड कोच के पद के लिए और भी कई और पूर्व प्लेयर्स ने आवेदन किया है। लेकिन बीसीसीआई सचिव ने साफ़ शब्दों में कहा है कि वो कोच उसी प्लेयर को बनाएंगे जिसे घरेलू क्रिकेट की अच्छी समझ हो।