जनवरी 14- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जनवरी 14, 2024

Spread the love
(Photo Source: X/Twitter)

1) फैन को ऑटोग्राफ ना देना महेंद्र सिंह धोनी को पड़ गया भारी, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी एक फैन को ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और पूर्व कप्तान की भी तमाम लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2) रणजी ट्रॉफी 2024: राउंड 2, जाने दूसरे दिन के खेल के आंकड़ों और रिकॉर्ड के बारे में, साथ ही स्कोरकार्ड पर भी डाले नज़र

रणजी ट्रॉफी 2024 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस समय कई टीमों के बीच काफी बेहतरीन मैच खेले जा रहे हैं। आज यानी 13 जनवरी को रणजी ट्रॉफी 2024 के राउंड 2 के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति हो चुकी है।कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने राउंड 2 के दूसरे दिन के खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) टीम इंडिया से बाहर चल रहे Bhuvneshwar Kumar ने रणजी ट्राॅफी में गाड़े झंडे

Ranji Trophy 2024 Uttar Pradesh vs Bengal: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 6 साल वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि जारी रणजी ट्राॅफी के एलीट ग्रुप बी में भुवी ने यूपी के लिए खेलते हुए बंगाल टीम के खिलाफ आज 13 जनवरी को खेल के दूसरे दिन असाधारण खेल दिखाया। (पढ़ें पूरी खबर)

4) सरफराज खान ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेली धुआंधार पारी, भारतीय टीम में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवा बल्लेबाज

शानदार बल्लेबाज सरफराज खान ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 96 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस मैच में सरफराज खान ने पहली पारी में इंग्लैंड लायंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। सरफराज खान ने इस मैच में 110 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ऑस्ट्रेलिया ने तेज की महिला टी-20 विश्व कप की तैयारी, बांग्लादेश दौरे को लेकर बनाया फुल प्लान

डिफेडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने आगामी बांग्लादेश दौरे के साथ अपनी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को तेज कर दिया है। बांग्लादेश में पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी और गेंद भी उम्मीद से नीची रहती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किलें होंगी। (पढ़ें पूरी खबर)

6) मतलब हद है! अपने टैटू दिखाकर क्रुणाल पांड्या खुद को दूसरा विराट कोहली समझ रहे हैं

फैन्स को हार्दिक पांड्या के MI टीम का कप्तान बनाए जाना पसंद नहीं आया, इस चक्कर में हार्दिक के साथ-साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी फैन्स के निशाने पर आए हुए हैं। जहां रोहित के फैन्स क्रुणाल पांड्या के पोस्ट पर जमकर गालियां दे रहे हैं, इस बीच ऑलराउंडर ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी और उसका कमेंट बॉक्स तो गालियों के साथ भर गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) बल्ले से कुछ रन निकले नहीं, बस इंस्टा पर खुद को COOL दिखाना शुरू कर दिया बाबर आजम ने

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में बाबर आजम बल्ले से बुरी तरह फेल हुए थे, जिसके बाद वो टीम की आंखों में चुबने लगे थे। लेकिन जैसे ही टीम और प्रारूप बदला वैसे ही बाबर का बल्ला बोलने लग गया, जहां इस खिलाड़ी ने कीवी टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए। बस उसके बाद ये खिलाड़ी फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया और फैन्स के साथ पोस्ट शेयर कर डाला। (पढ़ें पूरी खबर)

8) PAK के खिलाफ T20I सीरीज के बीच न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में इस धाकड़ प्लयेर की हुई टीम में एंट्री

विल यंग को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए जोश क्लार्कसन के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है जो 17 जनवरी को डुनेडिन में यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा। क्लार्कसन को टीम में शामिल किया गया था और उन्हें तीसरे गेम में केन विलियमसन की जगह लेनी थी, लेकिन सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते समय उनके कंधे में चोट लगी और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। (पढ़ें पूरी खबर)

9) ध्रुव जुरेल का हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन तो रियान पराग ने कुछ भी लिख दिया सोशल मीडिया पर

रियान पराग, अपने राजस्थान रॉयल्स के साथी ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए पहली बार भारत में टीम में शामिल किए जाने के बाद बेहद खुश नजर आए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद में होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीरीज शुरू होने से पहले शुक्रवार को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। (पढ़ें पूरी खबर)

10) अब ये इस तरह के वीडियो शेयर कर, हार्दिक पांड्या क्या साबित करने में लगे हुए हैं?

इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, जहां हर दिन के साथ ये खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर लगातार रील्स शेयर कर रहा है। इसी कड़ी में हार्दिक ने एक और नई रील शेयर कर डाली है, जिसे लेकर उन्हें कुछ फैन्स ने Troll किया है तो कई फैन्स ने उन्हें दिल खोलकर प्यार दिया है और उनकी रील्स पर लाखों में लाइक्स आ चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है