
मुंबई इंडियंस टीम ने IPL 2025 में गजब की वापसी की है, जहां ये टीम अब लगातार जीत की कहानी लिख रही है। ऐसे में इस समय टीम में खुशी का माहौल है, जिसका नजारा टीम के नेट सेशन के दौरान भी देखने को मिला। जहां सूर्यकुमार यादव एक कमाल का काम करते हुए नजर आए।
धाकड़ वापसी की है मुंबई इंडियंस टीम ने
जी हां, IPL 2025 में मुंबई इंडियंस लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन फिर इस टीम ने कमाल की वापसी इस सीजन में की है और लगातार 4 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं अभी तक MI टीम ने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
जब SKY ने की हार्दिक पांड्या की कॉपी
*मुंबई इंडियंस टीम के सोशल मीडिया पर एक काफी मजेदार वीडियो शेयर किया गया है।
*इस वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आए।
*इस दौरान सूर्यकुमार भी खड़े थे पीछे और वो हार्दिक की कॉपी करने में लगे हुए थे।
*सूर्यकुमार यादव वैसे ही शॉट खेल रहे थे जैसे हार्दिक पांड्या खेल रहे थे।
मुंबई इंडियंस टीम का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं MI टीम के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
आज खेले जाएंगे कुल 2 मैच
वहीं आज IPL में कुल 2 मैच खेले जाएंगे, जहां पहले मैच में MI टीम का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। तो दूसरे मैच में दिल्ली टीम के खिलाफ RCB टीम होगी, इस समय ये सभी चारों टीमें गजब की लय में नजर आ रहा हैं और देखना होगा की जीत किसकी होगी। दूसरी ओर IPL की अंक तालिका में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, साथ ही बारिश के कारण KKR बनाम पंजाब का मैच रद्द करना पड़ा। अंक तालिका में अभी GT टीम पहले स्थान पर मौजूद है काफी समय से, वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली की टीम है। तीसरे स्थान पर RCB टीम मौजूद है, तो चौथे स्थान पर अब पंजाब टीम आ गई है। ऐसे में देखना होगा की सबसे पहले प्लेऑफ में कौनसी टीम एंट्री लेती है।