
MI टीम IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में टीम के खिलाड़ी भी एक दम Chill और मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में टीम के सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें तिलक वर्मा एक खास शख्स के साथ एक नया खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
Vijay Deverakonda और तिलक वर्मा के बीच हुआ पंगा!
MI टीम के सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा साउथ के फिल्मी सुपरस्टार Vijay Deverakonda के साथ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने Pickleball खेल खेला, साथ ही दोनों के बीच जमकर मजाक-मस्ती भी हुई। खेल-खेल में विजय ने कहा कि- अगर मैं मैच हारा तो MI की जर्सी पहनूंगा, साथ ही जीत भी विजय की टीम की हुई। दूसरी ओर फैन्स के बीच सुपर वायरल हो गया है अब ये वीडियो।
तिलक वर्मा और Vijay Deverakonda का वीडियो आप भी देखो
View this post on Instagram
इन दोनों खिलाड़ी की अलग ही मस्ती चलती है
View this post on Instagram
मुंबई इंडियंस के कमबैक की हर कोई तारीफ कर रहा है
जी हां, IPL 2025 का आगाज मुंबई इंडियंस टीम ने काफी खराब किया था, लेकिन फिर इस टीम ने टूर्नामेंट में कमाल का कमबैक किया है। जहां MI टीम अपना आखिरी मैच 7 अप्रैल को हारी थी, उसके बाद की पूरी कहानी ही बदल गई और फिर टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर सभी को बता दिया की वो लीग की सबसे ज्यादा सफल टीम क्यों हैं।
टॉप चार की टीमों के पास अभी कितने-कितने अंक हैं?
*हर मैच के साथ अब IPL 2025 की अंक तालिका काफी ज्यादा तेजी से बदल रही है।
*ऐसे में इस समय पहले स्थान पर RCB टीम है, जहां टीम के खाते में कुल 16 अंक हैं।
*वहीं दूसरे स्थान पर श्रेयस की कप्तानी वाली पंजाब टीम है और टीम के कुल 15 अंक हैं।
*तीसरे नंबर पर 14 अंकों के साथ मुंबई है और चौथे नंबर पर भी 14 अंकों के साथ गुजरात है।









