
जारी आईपीएल 2025 में 23 अप्रैल को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। बता दें कि इस मैच में मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल कर, जारी सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की है, और 10 अंक लेने के साथ वह पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई का यह प्रदर्शन देखकर लग रहा है कि वह इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
दूसरी ओर, इस मैच में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने यह कारनामा अपने टी20 करियर का 238वां मैच खेलते हुए हासिल किया है। तो आइए, आपको बुमराह के इस खास रिकाॅर्ड के बारे में बताते हैं:
बुमराह ने इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम
बता दें कि बुमराह ने अपने टी20 करियर के 238वें मैच की 237वीं पारी में 300 टी20 विकेट के आंकड़े को छू लिया है। बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही इस खास उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। इसके साथ वह भारत की ओर से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
बुमराह ने टी20 क्रिकेट इतिहास में 20.51 की औसत से इन विकेट्स को अपने नाम किया है। जबकि टी20 क्रिकेट में याॅर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है।
दुनिया के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज
साथ ही बता दें कि दुनिया में सबसे तेज 300 टी20 विकेट हासिल करने वाले बुमराह तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने 208 पारियों में और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने 217 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया है।
साथ ही अब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। बुमराह ने अभी तक मुंबई के लिए 122 मैचों में 170 आईपीएल विकेट अपने नाम किए हैं।