युवा बल्लेबाज Shubman Gill ने अभी तक बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी निभाई थी, लेकिन 2024 के सीजन से इस खिलाड़ी पर एक और नई जिम्मेदारी होगी। वो जिम्मेदारी होगी कप्तानी की, जी हां गिल GT टीम के लिए कप्तानी में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले इस खिलाड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जो खास कारण के चलते सुपर वायरल हो रहा है।
Shubman Gill के लिए शानदार रहा था IPL 2023
भले ही IPL 2023 के फाइनल में गुजरात को चेन्नई ने मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में GT के बल्लेबाज Shubman Gill का जलवा देखने को मिला था। जहां गिल ने IPL 2023 में कुल 17 मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 890 रन बनाए थे और इसी के साथ ही उनके बल्ले से 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी निकले थे। जिसके बाद गिल के खाते में ऑरेंज कैप आई थी और इसी प्रदर्शन के बदौलत उन्हें इस साल कप्तानी मिली है GT टीम की।
Arjun Tendulkar और Shubman Gill, समझने वाले समझ गए भाई
*Shubman Gill और Sara Tendulkar इन दिनों हैं रिलेशनशिप में।
*वहीं सारा के भाई Arjun Tendulkar आईपीएल में खेलते हैं MI की टीम से।
*इस बीच अहमदाबाद में अभ्यास के दौरान अर्जुन मिले थे कप्तान गिल से गले।
*जिसके बाद दोनों के गले मिलने का वीडियो हुआ वायरल, फैन्स ने बनाए मीम्स।
Shubman Gill-Arjun Tendulkar इस वीडियो में आए साथ में नजर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
कप्तान की बल्लेबाजी का स्पेशल वीडियो शेयर किया टीम ने इंस्टा पर
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
GT टीम को लग चुके हैं 2 बड़े झटके
वहीं IPL शुरू होने से पहले ही GT टीम की टेंशन बढ़ गई थी, जहां टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। जहां इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम मोहम्मद शमी का था, जिन्होंने चोटिल टखने की सर्जरी कराई है और वो IPL 2024 का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में गुजरात टीम ने उनकी जगह संदीप वारियर को टीम में शामिल किया है, लेकिन शायद ही उनको अंतिम 11 में मौका मिले। वहीं GT की खोज Robin Minz भी चोट के कारण IPL 2024 का हिस्सा नहीं रहे हैं और उनकी जगह B R Sharath को टीम में लिया गया है।