
22 गज पर शानदार गेंदबाजी करने के लिए अलावा मोहम्मद सिराज साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती भी करते हैं, जिसका नजारा कई बार देखने को मिलता है। अब ऐसा ही कुछ IPL में भी देखने को मिल रहा है, जहां सिराज विरोधी टीम के एक जूनियर खिलाड़ी को परेशान करते हुए नजर आए।
तिलक वर्मा का Bat लेकर चलते बने सिराज
IPL 2025 में 29 मार्च को मुंबई और गुजरात का मैच होगा, उससे पहले एक मजेदार वीडियो सामने आया है सिराज और तिलक वर्मा का। जिसमें सिराज ने कहा कि- तिलक ने मुझे बैट देने का वादा किया है और मैं ये ही बैट ले रहा हूं, जिसपर तिलक ने कहा कि- सालों से खेल रहे हैं और फिर भी मुझसे बैट ले रहे हैं। तिलक ने बोला हैदराबाद में दूंगा, तो सिराज बोले सीनियर को कभी मना नहीं करना चाहिए। ये सब मस्ती-मजाक में हो रहा था और फिर आखिर में ये सब सुनकर तिलक जोर-जोर से हंसने लगे।
ये वीडियो काफी मजेदार है इन दोनों खिलाड़ियों का?
View this post on Instagram
रोहित शर्मा के साथ सिराज का वीडियो
View this post on Instagram
गुजरात टीम से कैसा रहा सिराज के लिए पहला मैच?
कई सालों बाद मोहम्मद सिराज नई टीम के साथ IPL खेलने उतरे हैं, जहां अब वो गुजरात टीम का हिस्सा हैं। वहीं गुजरात टीम ने इस सीजन का अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ खेला था, लेकिन सिराज का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था उस मैच में। जहां पंजाब के खिलाफ इस खिलाड़ी ने कुल 4 ओवर डालते थे और इस दौरान उन्होंने 54 रन दे डाले थे। साथ ही उनको एक भी विकेट नहीं मिला था।
RCB टीम के लिए हाल ही में इस गेंदबाज ने दिया था एक बड़ा बयान
*IPL के इंस्टाग्राम पर मोहम्मद सिराज का एक इंटरव्यू शेयर किया गया था।
*इस इंटरव्यू में सिराज ने अपनी पुरानी टीम यानी की RCB को लेकर बात की थी।
*7 साल RCB से खेला, अचानक नई टीम की जर्सी पहन इमोशनल हो गया था-सिराज।
*वहीं सिराज ने ये भी कहा था कि गुजरात टीम में मुझे अच्छा माहौल मिला है।