पूरे दो महीने बाद IPL 2024 का फाइनल खेलने वाली 2 टीमें मिल गई है, जहां अब KKR का सामना खिताबी जंग में SRH से होगा। कल हुए क्वालीफायर 2 में हैदराबाद की टीम ने राजस्थान को हराते हुए, फाइनल का टिकट अपने नाम किया। जिसके बाद हैदराबाद टीम की मालकिन Kavya Maran की खुशी देखने लायक थी।
अब लेगी SRH टीम बदला
जी हां, IPL 2024 के पहले क्वालीफायर मैच में SRH टीम का सामना KKR से हुआ था, उस मैच को जीतकर अय्यर की टीम ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया था। ऐसे में अब एक बार फिर से हैदराबाद टीम के सामने कोलकाता होगी फाइनल में, इस फाइनल के जरिए पैट कमिंस की नजर हार का बदला लेने और खिताब अपने नाम करने पर होगी। वैसे खिताबी जंग कल यानी की 26 मई को चेन्नई के मैदान पर होगी।
SRH टीम की जीत और Kavya Maran की ये खुशी
*RR को क्वालीफायर 2 में मात देकर SRH टीम पहुंची IPL 2024 के फाइनल में।
*इस दौरान हैदराबाद टीम की मालकिन Kavya Maran की तस्वीरें हुई वायरल।
*अपनी टीम का प्रदर्शन देख Kavya Maran खुशी से उछलती हुई नजर आ रही थी।
*आखिरी ओवर खत्म होने से पहले ही Kavya ने जश्न मनाना शुरू भी कर दिया था।
Kavya Maran की खुशी देख रहे हो
Kavya Maran (Photo Source: X/Twitter)
इस वीडियो में भी नजर आई वो काफी खुश
A post shared by IPL (@iplt20)
RR टीम की बल्लेबाजी रही पूरी तरह फेल
जी हां, पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH टीम ने 175 रन बनाए थे, ऐसे में सभी को लग रहा था कि राजस्थान टीम आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जहां RR टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज इस अहम मैच में फ्लॉप रहे और टीम एक बार फिर से चूक गई। इस दौरान टीम की तरफ से सिर्फ ध्रुव जुरेल का बल्ला चला, जिन्होंने आखिर तक बल्लेबाजी की और इस मुश्किल समय में अर्धशतक लगाया। लेकिन उनको किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला, जिसके बाद हैदराबाद टीम ने मैच अपने नाम कर लिया।