
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं, इस बीच ऐसी स्पीड के लिए वो कई सारी खास तैयारी भी करते हैं। वहीं अब RR टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जोफ्रा आर्चर एक अलग ही काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
अरे, अरे! ये क्या कर दिया जोफ्रा आर्चर ने?
जोफ्रा आर्चर RR टीम के एक वीडियो में अपने नए जूतों में एक छेद करते हुए नजर आए, आर्चर ये छेद बाहर की तरफ से कर रहे थे और ये छेद वो पैर के अंगूठे वाली जगह कर रहे थे। साथ ही उन्होंने आगे इस छेद को करने का कारण भी बताया, आर्चर ने कहा कि- गेंदबाजी के समय जब पैर नीचे लैंड होता है तो अंगूठे का नाखून जूते पर लगता है। बार-बार नाखून लगने से परेशानी होती और कभी-कभी इंफेक्शन भी हो जाता है। इस चीज से बचने के लिए जूते के बाहरी हिस्से में छेद किया है, ऐसा करने से फिर अंगूठे को आगे जगह मिलती है।
जोफ्रा आर्चर का ये वाला वीडियो आप भी देखो
View this post on Instagram
राजस्थान रॉयल्स के इस वीडियो पर भी डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
जोफ्रा आर्चर की टीम ने किया सभी को निराश
दूसरी ओर IPL में राजस्थान रॉयल्स टीम ने इस सीजन काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया, टीम ने कई मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हारे। जिसके बाद कोच और कप्तान के फैसलों की काफी आलोचना भी हुई, राजस्थान टीम ने अभी तक 9 मैच खेल लिए हैं जिसमें से टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और 7 मैच टीम हारी है।
कप्तान और कोच के बीच थी मनमुटाव की खबरें
*राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सैमसन से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स आई थी।
*रिपोर्ट्स के अनुसार RR के खराब प्रदर्शन के कारण कोच-कप्तान के बीच मनमुटाव हो गया था।
*वहीं इस पूरे मामले को लेकर कोच राहुल द्रविड़ से भी मीडिया ने एक बार सवाल किया था।
*सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था- ऐसा कुछ नहीं है और संजू टीम का अहम हिस्सा हैं।