
इस बार के IPL में दिल्ली कैपिटल्स स्टार खिलाड़ियों से लबरेज है, साथ ही टीम ने इस सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। दूसरी ओर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने पहला मैच नहीं खेला था, वहीं अब इस खिलाड़ी को लेकर अपडेट आई है और इस अपटेड को देखकर और पढ़कर फैन्स खुश हो जाएंगे।
केएल राहुल ने क्यों नहीं खेला था पहला मैच?
केएल राहुल हाल ही में पिता बने है, उनकी वाइफ अथिया ने बेटी को जन्म दिया है। जिसके चलते केएल राहुल अपने परिवार के साथ मौजूद थे और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स टीम से सीजन का पहला मैच नहीं खेला था। वहीं DC टीम ने पहला मैच जीतने के बाद केएल राहुल की बेटी के लिए एक काफी खास जेस्चर किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था और वीडियो पर केएल राहुल ने भी कमेंट किया था।
दिल्ली के दल में शामिल में हुए केएल राहुल
*दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पर टीम डिनर का वीडियो किया गया है शेयर।
*जहां इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी काफी ज्यादा मस्ती-मजाक करते नजर आए।
*साथ ही वीडियो में स्पॉट हुए केएल राहुल, ऐसे में टीम के साथ जुड़ गए हैं वो।
*वहींं इस दौरान केएल राहुल ने भी मंच पर किया काफी ज्यादा हंसी-मजाक।
केएल राहुल इस वीडियो में नजर आए
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं खिलाड़ियों की मस्ती पर भी
View this post on Instagram
सीजन का शानदार आगाज किया है दिल्ली टीम ने
जी हां, इस बार दिल्ली टीम ने इस सीजन का काफी शानदार आगाज किया है, जहां DC टीम का पहला ही मैच LSG से हुआ था। एक समय दिल्ली टीम ये मैच लगभग हार गई थी, लेकिन फिर आशुतोष शर्मा ने आखिरी समय में पूरी बाजी को पलट दिया था और DC टीम के लिए जीत की कहानी लिखी थी। वहीं अब केएल राहुल भी टीम के साथ जुड़ गए हैं, ऐसे में ये टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है अपने दूसरे मैच से पहले। वैसे लीग में दिल्ली टीम का अगला मैच 30 मार्च को SRH से होगा।