
शनिवार के दिन IPL के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ था, जहां इस मैच में जीत की कहानी गुजरात टीम ने लिखी। साथ ही इस जीत के साथ गुजरात टीम ने रन चेज के मामले में नया इतिहास रचा है और साथ ही दो अहम अंक भी हासिल कर लिए।
बटलर का बोला बल्ला, GT ने मचाया जीत का हल्ला
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे, इस दौरान टीम की तरफ से Tristan Stubbs और करुण नायर ने 31-31 रन बनाए थे, तो आशुतोष शर्मा ने 37 रनों की पारी खेली थी और कप्तान अक्षर पटेल के बल्ले से 39 रन बनाए थे। जिसके बाद टारगेट का पीछे करते उतरी गुजरात टाइटंस टीम के लिए मैच बनाने का काम जोस बटलर ने किया, जहां इस बल्लेबाज ने शानदार 97 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान दिल्ली के गेंदबाजों जमकर पिटाई की। वहीं आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाकर टीम को ये मैच 7 विकेट से जीता दिया। साथ ही इस दौरान बटलर और रदरफोर्ड के बीच कुल 119 रनों की साझेदारी हुई थी, वैसे रदरफोर्ड 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट गए थे।
इस ओवर में बवाल काट दिया था बटलर ने
View this post on Instagram
गुजरात टाइटंस टीम ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया
*दिल्ली के खिलाफ जीत के साथ गुजरात टीम ने रचा नया इतिहास।
*इस टीम ने IPL में 200 प्लस का टारगेट पहली बार चेज किया है।
*इस जीत के साथ IPL 2025 में GT टीम ने हासिल किए पूरे 10 अंक ।
*साथ ही मैच को जीत कर ये टीम अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है।
कमाल का कैच पकड़ा था बटलर ने इस मैच में
View this post on Instagram
रनों की बारिश के बीच प्रसिद्ध कृष्णा ने की थी दमदार गेंदबाजी
एक तरफ दिल्ली के बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे थे, तो दूसरी तरफ प्रसिद्ध कृष्णा तेज गर्मी में दमदार गेंदबाजी कर रहे थे। जहां DC टीम के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 41 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए, इस दौरान उन्होंने केएल राहुल के अलावा करुण नायर, अक्षर पटेल और विपराज निगम को आउट किया था।