IPL में मुंबई टीम कुछ खिलाड़ियों के बिना अधूरी लगती है, जिसमें से एक नाम Jasprit Bumrah का है। रफ्तार का ये सौदागर MI टीम की तेज गेंदबाजी को लीड करता है, ऐसे में बुमराह टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी है। भले ही बुमराह हार्दिक के कप्तान बनने से खुश नहीं है, लेकिन उनको टीम के लिए खेलना तो पड़ेगा।
IPL के जरिए टीम इंडिया में आए थे Jasprit Bumrah
जी हां, Jasprit Bumrah का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जिन्होंने IPL के जरिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। साल 2016 में बुमराह ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू किया था और जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। साथ ही बुमराह कई मौको पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने का काम भी कर चुके हैं। वैसे बुमराह को भी MI टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन हार्दिक को अचानक कप्तान बना दिया गया था।
Jasprit Bumrah की एंट्री एक दम हीरो की तरह हुई है बॉस
*तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें की पोस्ट।
*MI टीम के साथ जुड़े बुमराह, फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी।
*बुमराह सबसे आखिर में जुड़े हैं टीम के साथ, जल्द शुरू करेंगे अभ्यास।
*वहीं तेज गेंदबाज को लेकर MI टीम ने भी शेयर किया है एक वीडियो।
सोशल मीडिया पर Jasprit Bumrah ने ये तस्वीरें की हैं पोस्ट
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
MI टीम ने भी गेंदबाज को लेकर एक वीडियो किया शेयर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
अहमदाबाद पहुंच गई है पूरी मुंबई टीम
आज से IPL का आगाज होने जा रहा है, जहां पहले मैच में RCB का सामना CSK से होगा। वहीं MI टीम अपना पहला मैच GT टीम के खिलाफ खेलेगी, ये मैच 24 मार्च के दिन होगा और इसके लिए मुंबई टीम अहमदाबाद भी पहुंच गई है। जिसका वीडियो MI टीम ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ में शेयर किया है, जहां इस वीडियो में रोहित शर्मा काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।