
IPL 2025 का आज पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, जहां इस मैच में दिल्ली टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। साथ ही एक बार फिर से DC के बल्लेबाज केएल राहुल गजब की लय में नजर आ रहे थे, लेकिन उनकी इस लय में प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रेक लगा दिया और उनको पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
पहले 6 ओवर में दिल्ली टीम ने अपना दम दिखा दिया था
जी हां, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने शुरूआती 6 ओवर में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया, इस दौरान DC के बल्लेबाजों ने खुलकर शॉट्स लगाए और चौके-छ्ककों की बारिश कर दी। जहां इस टीम ने पहले 6 ओवर 2 विकेट खोकर 73 रन बनाए थे, इस दौरान टीम ने केएल राहुल के अलावा Abishek Porel का विकेट खो दिया था। दूसरी ओर केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं और वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा के आगे केएल राहुल की एक ना चली
*गुजरात टाइटंस के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी करने में लगे थे केएल राहुल।
*लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार यॉर्कर के आगे केएल ने घुटने टेक दिए थे।
*प्रसिद्ध की ये गेंद सीधे जाकर राहुल के जूतों पर लगी और वो LBW आउट हो गए।
*गेंद लगने के बाद लड़खड़ाने लगे थे राहुल, 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
केएल राहुल नहीं समझ पाए थे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद को
View this post on Instagram
गजब का छक्का लगाया था इस खिलाड़ी ने सिराज के खिलाफ
इस सीजन अलग लेवल का क्रिकेट खेला है DC ने
जी हां, IPL 2025 में दिल्ली टीम ने अलग लेवल का क्रिकेट खेला है, ऐसे में ये टीम इस बार ट्र्रॉफी जीतने की फेवरेट बताई जा रही है। पहले इस टीम ने 200 प्लस रनों का टारगेट चेज किया था, उसके बाद DC ने राजस्थान को सुपर ओवर में हराया था। साथ ही इस टीम के खाते में 10 अंक भी है और अंक तालिका में ये टीम टॉप कर रही है, ऐसे में देखना होगा की DC टीम का आगे के मैचों में प्रदर्शन कैसा रहता है।