
एक बार फिर से IPL 2025 में धोनी की धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिलेगी, इसे लेकर लिए माही नेट्स में कड़ी तैयारी कर रहे हैं। जिसके वीडियो लगातार चेन्नई टीम शेयर कर रही है, इस कड़ी में टीम के पूर्व कप्तान का एक नया वीडियो सामने आया है और उस वीडियो में धोनी को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है।
अजय जडेजा ने हाल ही में धोनी को लेकर बयान दिया था
धोनी को लेकर सालों से चेन्नई के लोगों में गजब का क्रेज है, ये क्रेज IPL खत्म होने के बाद भी नजर आता है ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने माही को लेकर बड़ा बयान दिया है। जहां अपने इस बयान में अजय जडेजा ने कहा कि- ये एक खूबसूरत जर्नी रही है, जब 2008 में आईपीएल शुरू हुआ था तब हर टीम का अपना एक आइकन था। पंजाब के लिए युवराज सिंह थे तो दिल्ली के लिए वीरेंद्र सहवाग थे, ऐसे में तब किसी ने नहीं सोचा था कि धोनी चेन्नई के बेटे बन जाएंगे। तो आकाश चोपड़ा ने कहा था कि- एमएस धोनी और चेन्नई के बीच का रिश्ता वाकई दिल को छू लेने वाला है।
धोनी के लिए दीवानगी गजब की है बॉस…
*सोशल मीडिया पर धोनी का एक नया वीडियो काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है।
*इस वायरल वीडियो में धोनी नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
*जिसे देख फैन्स क्रेजी हो रहे थे, साथ ही एक फैन माही के लिए पोस्टर भी लेकर पहुंचा था।
*साथ ही धोनी की बल्लेबाजी देख ये फैन्स काफी ज्यादा ही शोर भी मचा रहे थे।
आप लोग भी देखो धोनी का गजब क्रेज
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
IPL 2025 के लिए कुछ प्रकार है CSK टीम
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल।