ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर गेंदबाज एडम जम्पा ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था। हालांकि जम्पा को ज्यादा मौका नहीं मिले, और उन्होंने उस सीजन में केवल पांच ही मैच खेले थे। एडम जम्पा फिर आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े थे, लेकिन उन्होंने अपने साथी केन रिचर्डसन के साथ सीजन से नाम वापस ले लिया था।
एडम जम्पा और रिर्चडसन दोनों ने bio bubble को इसका कारण बताया था। बता दें, उस दौरान भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी। हाल ही में एडम जम्पा ने वह कारण बताया जिसके चलते उन्होंने आईपीएल 2021 से नाम वापस लेने का फैसला लिया था।
एक फैन bio bubble को तोड़कर ऑटोग्राफ मांगने आया था- एडम जम्पा
एडम जम्पा ने बताया कि आईपीएल 2021 के दौरान एक फैन bio bubble को तोड़ते हुए ऑटोग्राफ लेने के लिए उन तक पहुंच गया था, जिसके बाद ही जम्पा और रिर्चडसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट से बात की थी। जम्पा ने The Final Word Cricket Podcast पर बात करते हुए बताया,
एक दिन हम पूल के किनारे बैठे थे और एक फैन ऑटोग्राफ मांगने आया और सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए आये। हमने सोचा कि अगर bio bubble को तोड़ना इतना आसान है, तो यह सीजन इस सप्ताह से आगे नहीं चलेगा। हमने ओनरों को बताया कि हम क्या सोचते हैं। सौभाग्य से हम कतर से मेलबर्न जाने वाले प्लेन में थे जब ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन लगा और चार दिन बाद आईपीएल ही रद्द हो गया।
मैं क्वारंटाइन से बहुत परेशान हो गया था- जम्पा
एडम जम्पा ने खुलासा किया की कोविड-19 के दौरान क्वारंटाइन रहने के चलते उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तकलीफें झेलनी पड़ी थी। न्यूज चैनलों के जरिए जम्पा और केन रिर्चडसन को फिर दूसरी लहर के दौरान भारत की मौजूदा स्थिति के बारे में पता चला था, जिसे लेकर वो और काफी ज्यादा चिंतिंत हो गए थे।
आईपीएल को देखते हुए, जिसे मैंने और केन ने छोड़ दिया था, हमने भारत में एक हफ्ते का क्वारंटाइन किया था और टेली पर रखा था और यह ABC चैनल था जो भारत में कोविड की स्थिति के बारे में बात कर रहा था। हमने एक-दूसरे को देखा और कहा, “तुम क्या करने वाले हो?” उनका एक परिवार था और हम वैसे भी एक साल लंबे क्वारंटाइन में बहुत परेशान थे इसलिए मैं बहुत थक गया था।
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनने के बाद एडम जम्पा 2023 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे, उस सीजन में उन्होंने कुछ मैच खेले। हालांकि फिर आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। जम्पा ने अब तक 14 आईपीएल मैचों में 7.74 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं।