
रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस टीम के लिए आफत बनते जा रहे हैं, जहां हिटमैन लगातार 22 गज पर अपने बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं। वहीं उनका विकेट लेना किसी भी युवा गेंदबाज के लिए बड़ी बात होती है, अब RCB के खिलाफ भी हिटमैन युवा गेंदबाज का शिकार हुए थे और उसी गेंदबाज ने रोहित को लेकर खास पोस्ट शेयर किया है।
RCB के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए रोहित शर्मा
IPL 2025 में रोहित शर्मा लगातार बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसा ही कुछ RCB के खिलाफ देखने को मिला था। जहां रोहित हर बार की तरह इस बार भी ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर हिटमैन आउट हो गए और उनके आउट होते स्टेडियम में मौजूद फैन्स शांत हो गए थे। वैसे रोहित ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं और उन सभी मैचों को मिला कर सिर्फ 38 रन ही बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने खास गिफ्ट दिया यश दयाल को
*MI के खिलाफ हुए मैच में यश दयाल ने शानदार गेंद पर किया था रोहित को बोल्ड।
*मैच के बाद यश दयाल ने इंस्टा पर रोहित शर्मा के साथ खास तस्वीरें शेयर की थी।
*वहीं दूसरी तस्वीर गेंदबाज की जर्सी की थी,जर्सी पर रोहित ने दिया था ऑटोग्राफ।
*कैप्शन लिखा-बहुत ही आभारी और अविस्मरणीय क्षण रोहित भईया के साथ।
रोहित शर्मा के लिए खास पोस्ट शेयर किया यश दयाल ने
View this post on Instagram
यश दयाल ने कुछ ऐसे आउट किया था हिटमैन को
View this post on Instagram