
ईशान किशन ने नई टीम के साथ IPL के नए सीजन का आगाज शानदार तरीके से किया था, जहां इस खिलाड़ी ने पहले ही मैच में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया था। लेकिन उसके बाद वो कोई बड़ा स्कोर अभी तक खड़ा नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी उनकी मौज-मस्ती पूरी जारी है।
किस-किस मैच में कितने रन बनाए हैं ईशान किशन ने
SRH टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जहां टीम का पहला मैच राजस्थान से था और उस मैच में ईशान ने नाबाद 106 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद जो LSG के खिलाफ मैच हुआ था, उसमें ईशान खाता ही नहीं खोल पाए थे। वहीं दिल्ली के खिलाफ हुए तीसरे मैच में ईशान के बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले थे, जिसके बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था।
ईशान किशन पूरी मौज काट रहे हैं एक शतक लगाने के बाद
*SRH टीम के सोशल मीडिया पर ईशान किशन का एक वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में ईशान नेट्स में पूरी लय के साथ स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान कैच पकड़ने को लेकर वो कोच और खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आए।
*वीडियो देख फैन्स ने सलाह देते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा- भाई अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दो।
आप भी देखो ईशान किशन की मस्ती वाला वीडियो
View this post on Instagram
जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी SRH टीम
सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने IPL 2024 का फाइनल खेला था, लेकिन इस बार टीम पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस टीम ने अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को पहले मैच में जीत मिली है और बारी के 2 मैचोंं में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब पैट कमिंस की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, जहां इस टीम का अगला मैच 3 अप्रैल को है और इस मुकाबले में SRH टीम का सामना KKR से होगा। IPL 2024 में KKR टीम ने SRH को फाइनल में मात दी थी।
इस मैदान से मोहम्मद शमी का एक खास लगाव है
View this post on Instagram