
22 गज पर अपने शानदार प्रदर्शन और शांत स्वभाव की पहचान रखने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), गोल-मोल जबाव देने के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे वह मैदान के अंदर हो या बाहर, धोनी के स्वभाव में रत्ती भर में फर्क नहीं पड़ता।
दूसरी ओर, अब आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले धोनी ने एक ऐसा ही बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा देखने को मिली है। धोनी ने अपने एक बयान में कहा है कि लोगों को माफ करने की ताकत रखे, भले ही ऐसा करना कितना कठिन क्यों ना हो।
MS Dhoni ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इस हफ्ते बुधवार को 43 वर्षीय धोनी अपनी ऐप ‘DHONI’ के लाॅन्च के समय भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ नजर आए थे। इस कार्यक्रम में जब धोनी से फैंस और फाॅलोअर्स को सलाह देने के लिए कहा गया, तो उन्होंने एनडीटीवी के हवाले से कहा-
मैं सोचता हूं, जीवन को सरल रखें। अपने प्रति ईमानदार रहें, लोग आपके लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, उसके लिए उनके प्रति हमेशा आभारी रहे। हमेशा ये ना सोचें कि यह मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मुझे अधिक मिलना चाहिए।
धोनी ने आगे कहा- मुझे हमेशा लगता है कि आपके चेहरे पर मुस्कान होने से आधी समस्या हल हो जाती है। भले ही आप आरामदायक स्थिति में न हों, लोगों को माफ करने की ताकत रखे, भले ही ऐसा करना कितना कठिन क्यों ना हो। यह एक ऐसी चीज है, जो हममें से बहुतों के पास नहीं है।
IPL 2025 धोनी का साबित हो सकता है आखिरी सीजन
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम के पूर्व कप्तान को चार करोड़ रुपए देकर टीम में रिटेन किया था। साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद से धोनी लगातार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, इस बात की संभावना है कि आईपीएल 2025 धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन साबित हो सकता है।