
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में खुशी की अलग लहर थी, वहीं इस जीत का खिलाड़ियों ने भी खूब जश्न मनाया। मैच के बाद मीडिया के सवालों के जवाब LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने दिए, इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया। जिसे देख एक बार के लिए आपकी हंसी छूट जाएगी।
LSG के कप्तान का बल्ला नहीं चल रहा
जी हां, LSG के कप्तान यानी की ऋषभ पंत का इस सीजन बल्ला नहीं चल रहा है, जहां मुंबई के खिलाफ भी वो 22 गज पर फेल रहे हैं। जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll किया गया है, साथ ही फैन्स का कहना कि पंत पर 27 करोड़ का काफी ज्यादा ही दबाव है और उसी के कारण वो बल्लेबाजी में फेल हो रहे हैं। वहीं हर मैच के बाद इस टीम के मालिक पंत से बात करते हैं और उसके वीडियो हद से ज्यादा वायरल होते हैं।
जस्टिन लैंगर ने बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया मोबाइल और फिर…
*LSG टीम के कोच जस्टिन लैंगर का एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*प्रेस कॉन्फ्रेंस का है वीडियो, इस दौरान एक रिपोर्टर के मोबाइल पर आया था कॉल।
*जिस देख लैंगर बोले-ये मां कौन है और ये किसकी मां इस समय कॉल कर रही है।
*कोच ने मोबाइल कान पर लगाया, बोला-हैलो, मां 12:08 बज रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं।
आप भी देखो जस्टिन लैंगर का वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
जीत के बाद तो ड्रेसिंग रूम का नजारा ही अलग था बॉस
वहीं टीम के सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया गया है, ये वीडियो LSG के ड्रेसिंग रूम का था। इस दौरान शाहबाज अहमद को एक मेडल मिला था, उसके बाद पूरे ड्रेसिंग रूम में जमकर शोर मचा था और सभी का उत्साह देखने लायक था। अभी तक LSG टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना होगा की आगे इस टीम का और पंत का बल्ले से प्रदर्शन कैसा रहता है।
एक वीडियो आप लोग भी देखो
View this post on Instagram