
मैदान पर विराट कोहली का जोश देखने लायक होता है, जहां उनकी उछल-कूद देख हर कोई उत्साहित हो जाता है। ऐसे ही कुछ राजस्थान के खिलाफ हुए मैच के दौरान देखने को मिला, उस मैच में कोहली का एक अलग ही अवतार में नजर आए और उसका वीडियो खास IPL के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
एक नजर RCB टीम के प्रदर्शन पर डालते हैं
दूसरी ओर RCB टीम IPL 2025 में गजब का प्रदर्शन कर रही है, साथ ही ये टीम अब तो घरेलू मैदान पर भी मैच जीत चुकी है। वैसे RCB टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत मिली है और टीम बाकी के तीन मैच हारी है। जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर है।
विराट कोहली पर अलग ही धुन सवार रहती है मैच के दौरान
*IPL के सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक नया वीडियो शेयर किया गया है।
*जहां इस वीडियो में RR के खिलाफ हुए मैच के दौरान पूरे जोश में नजर आए विराट।
*इस दौरान वो अपना गुस्सा दिखा रहे थे और जमकर उछल-कूद करने में लग थे।
*विरोधी बल्लेबाजी के रन आउट होने पर खुद ही उंगली उठाकर आउट दे रहे थे।
एक नजर विराट कोहली के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
जीत के बाद क्या बोले ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या?
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अलग लय नजर आती है विराट की
दूसरी ओर विराट कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अलग ही लय में बल्लेबाजी करते है, साथ ही उनका यहां की पिच भी काफी रास आती है। ऐसे में कोहली ने आईपीएल में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने 3,000 से ज़्यादा टी20 रन बनाए हैं, इस मैदान पर उनका स्ट्राइक-रेट 142 से ज्यादा है। साथ ही इस मैदान पर कोहली ने 22 आईपीएल अर्द्धशतक लगाए हैं औऔर कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 392 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। वह इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।