Mumbai Indians टीम ने अपने टॉप खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जहां इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। वहीं रिटेन होने के बाद बुमराह और सूर्यकुमार के 2 अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दोनों खिलाडियों ने रिटेन होने को लेकर अपना रिएक्शन दिया।
रिटेन होने के बाद क्या बोले बुमराह?
जसप्रीत बुमराह सालों से Mumbai Indians टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में उनका रिटेन होना पक्का था। वहीं रिटेन होने के बाद बुमराह का वीडियो MI टीम ने शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि- मैं जब इस टीम में आया था तो 19 साल का था और अब 31 साल का हूं और मेरे एक बेटा है जो अपने आप में एक जर्नी है। आगे बुमराह ने कहा कि- मैं खुश हूं कि ये सफर MI टीम के साथ बढ़ रहा है। जब मैं टीम में आया था तो काफी दिग्गज खिलाड़ी थे और मैं उनसे सवाल करता था, अब युवा खिलाड़ी मुझे सवाल करते हैं और उनकी मदद कर के मैं काफी खुश हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि-मुझे अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा था, मैं सिर्फ एक साधारण क्रिकेटर बनकर नहीं रहना चाहता था और हमेशा स्पेशल करना चाहता था। बुमराह बोले- MI टीम जानती है कि विजेता कैसे बना जाता है, ऐसे में आगे भी हम आगे भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
SKY के बयान पर भी डालते हैं एक नजर
वहीं रिटेन होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि- रिटेन होने के बाद की फीलिंग बताना मुश्किल नहीं है, मैं मुंबई का लोकल खिलाड़ी हूं और सालों से यहां से खेला हूं। आगे SKY बोले कि- इस टीम से जर्नी शानदार रही है, मैं बल्लेबाजी में फेल भी रहा हूं तो टीम ने अच्छी तरह ही मेरा स्वागत किया है। मुंबई के लोगों के साथ मेरा स्पेशल जोड़ है, जिसे देख मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
बुमराह और SKY ने रिटेन होने के बाद रखी अपनी राय
*मैं टीम के लिए हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं- जसप्रीत बुमराह।
*MI के लिए फिर से खेलना एक शानदार एहसास होगा- सूर्यकुमार।
*बुमराह बोले- मैं अपने ओवर्स को एक जिम्मेदारी की तरह देखता हूं हमेशा।
*टीम में मुझे सब दादा बोलते हैं, तो मैं MI में सभी का ध्यान रखता हूं- SKY।
Mumbai Indians ने बुमराह का ये वीडियो किया शेयर
View this post on Instagram
SKY ने Mumbai Indians के इस वीडियो में क्या बोला?
View this post on Instagram