
स्पेशल कैंप के जरिए CSK टीम के खिलाड़ी IPL 2025 की तैयारियां शुरू करेंगे, ऐसे में सभी को MS Dhoni के चेन्नई आने का इंतजार था। वहीं अब फैन्स का ये इंतजार भी पूरा हो गया है, जहां सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आ गया है जो धोनी के फैन्स का दिन बना देगा।
2024 में RCB टीम से अहम मैच हारी थी CSK
हर साल की तरह IPL 2024 में भी CSK टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन आखिर में टीम की गणित खराब हो गई थी। ऐसे में चेन्नई टीम को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अहम मैच में RCB को हराना था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और RCB टीम उस मैच को जीतकर प्ले ऑफ में पहुंच गई थी। दूसरी ओर मैच खत्म होने के बाद MS Dhoni काफी ज्यादा निराश और गुस्सा हो गए थे, ऐसे में वो किसी भी खिलाड़ी से हाथ मिलाए बिना पवेलियन के अंदर चले गए थे। साथ ही IPL 2024 में धोनी ने चोटिल होने के बाद भी दमदार तरीके से बल्लेबाज की थी और चौके-छक्के जड़े थे और अब देखना होगा की इस सीजन उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
स्टाइलिश अंदाज में MS Dhoni बाहर आए चेन्नई एयरपोर्ट से
*IPL 2025 की तैयारियों के लिए MS Dhoni आज पहुंच गए हैं चेन्नई।
*जहां सोशल मीडिया पर माही के नए वीडियो ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी।
*CISF जवानों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर आते हुए स्पॉट हुए धोनी।
*काले रंग के आउट फिट में और चश्मा लगाए काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रहे थे धोनी।
काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है MS Dhoni का ये वीडियो
View this post on Instagram
स्वैग ही अलग नजर आता है माही भाई का
View this post on Instagram
IPL 2025 के लिए कुछ ऐसी है CSK टीम
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल