‘मुस्कुराइए’ आपके Lsg के कप्तान केएल राहुल ठीक हो गए हैं, खुद को ही देना पड़ गया सबूत

मार्च 16, 2024

Spread the love
KL Rahul (Image Credit- Instagram)

LSG के कप्तान केएल राहुल और चोट के बीच पक्की दोस्ती है, समय-समय पर केएल का चोटिल होना पक्का होता है। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान ये खिलाड़ी चोटिल हुआ था, जिसके बाद वो बाकी 4 मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब IPL से पहले राहुल की फिटनेस लौट आई है और इस खिलाड़ी ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

IPL 2023 में भी चोट ने नहीं छोड़ा था केएल राहुल का पीछा

जी हां, साल 2023 में LSG टीम का प्रदर्शन दमदार रहा था, इस दौरान भी केएल चोट के कारण बीच IPL से बाहर हो गए थे। जिसके बाद क्रुणाल पांड्या ने टीम की कप्तानी की थी, तो केएल की जगह टीम को मजबूर में करूण नायरल को लेना पड़ा था। वहीं इस बार टीम ने अपना उप-कप्तान बदल दिया है, पहले क्रुणाल पांड्या टीम के उप-कप्तान थे। लेकिन इस सीजन से आपको निकोल्स पूरन टीम के उप-कप्तान के तौर पर नजर आने वाले हैं। साथ ही इस बार सभी की नजर शमर जोसेफ पर रहने वाली है, जिन्हें मार्क वुड की जगह टीम में लिया गया है।

बस अब केएल राहुल को किसी की नजर नहीं लगनी चाहिए

*इंस्टाग्राम पर बल्लेबाज केएल ने बड़ी शानदार रील वीडियो शेयर की है फैन्स के साथ।

*जहां अपनी इस नई इंस्टा रील वीडियो में केएल लौट लंबे समय बाद मैदान पर।

*इस दौरान वीडियो में राहुल बल्लेबाजी करते हुए आए नजर, फिर विकेटकीपिंग की।

*जल्द ही LSG टीम के साथ जुड़ेंगे कप्तान केएल, वीडियो के कैप्शन में लिखा- SOON

LSG के कप्तान केएल राहुल के अभ्यास पर आप भी डाल लो नजर

View this post on Instagram

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

फैन्स के लिए फनी वीडियो लाने की पूरी कोशिश करती है LSG टीम

View this post on Instagram

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड IPL 2024 के लिए

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है