IPL मेगा ऑक्शन में युवा बल्लेबाज Sarfaraz Khan को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जिसके बाद उनके फैन्स हैरान होने के साथ-साथ दुखी भी थे। दूसरी ओर सरफराज के भाई यानी की Musheer Khan की ऑक्शन में बल्ले-बल्ले हो गई है और वो बिक गए हैं, जिसके बाद अब सरफराज की एक इंस्टा काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
Musheer Khan को किसने खरीदा?
Sarfaraz Khan की तरह उनके भाई Musheer Khan भी रन मन मशीन है, जो घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं और टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। जिसे देखते हुए IPL के मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम ने मुशीर खान को अपने नाम किया है और उनको 30 लाख की रकम में खरीदा गया है। दूसरी ओर सरफराज खान साल 2024 में भी IPL का हिस्सा नहीं थे, वहीं 2025 में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और ये बात किसी को भी हजम नहीं हो रही है अब। दूसरी ओर शॉ के अलावा शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी इस बार किसी ने नहीं खरीदा है और इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है।
Sarfaraz Khan थोड़े दुखी भी हैं और थोड़े खुश भी हैं
*IPL ऑक्शन में Unsold रहने के बाद Sarfaraz Khan का पहला रिएक्शन आया सामने।
*सरफराज ने इंस्टा स्टोरी पर खुद की और अपने भाई मुशीर की तस्वीर शेयर की है।
*साथ ही उन्होंने तस्वीर के नीचे एक शायरी लिखी है, जो रोने और जीत-हार से जुड़ी है।
*सरफराज बता रहे हैं उनको ना बिकने का गम नहीं है, भाई के पंजाब टीम में जाने की खुशी है।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने
मुशीर खान का पहला रिएक्शन आया सोशल मीडिया पर सामने
View this post on Instagram
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे