इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत को खेलते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर रहे हैं और साथ ही विकेटकीपर की भी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि उन्होंने यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी कि ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे। बता दें, ऋषभ पंत साल 2022 के दिसंबर महीने में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद से ही ऋषभ पंत क्रिकेट से दूर रहे है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले ऋषभ पंत ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास किया।
ESPNक्रिकइंफो से बात करते हुए टॉम मूडी ने कहा कि, ‘मैं हैरान हूं कि ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे हैं। अगर आपने मुझे एक महीने पहले पूछा होता तो मैं यही कहता कि अनुभवी खिलाड़ी आईपीएल के पहले हाफ की शुरुआत बल्लेबाज और इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में करेंगे।’
ऋषभ पंत को लेकर वसीम जाफर ने भी अपना पक्ष रखा
ऋषभ पंत को लेकर वसीम जाफर ने कहा कि, ‘अभी तक आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। गेंदबाजों ने ऋषभ पंत के शरीर में गेंदबाजी नहीं की है। गेंदबाज उनसे दूर गेंदबाजी कर रहे हैं। इस समय ऋषभ पंत भी काफी जलबाजी कर रहे हैं।’
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी जबकि दिल्ली कैपिटल्स को उनके दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हराया था। अब टीम को अपना तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में 31 मार्च को खेलना है। ऋषभ पंत यही चाह रहे होंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वो अच्छी बल्लेबाजी करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।