
IPL के दौरान कई सारे फैन्स विराट कोहली से मिलने के लिए मैच के दौरान मैदान में घुस जाते हैं, कुछ फैन्स का ये सपना पूरा हो जाता है और कुछ को बाउंसर पकड़ लेते हैं। अब जयपुर से एक ऐसा ही वीडियो आया है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे और ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।
सुरक्षा में लगे लोगों से खास अपील करते हैं विराट कोहली
जब भी कोई फैन बीच मैच में विराट कोहली के पास पहुंच जाता है, तो सुरक्षा में लगे लोग उसे पकड़ कर ले जाने लगते हैं। उसी दौरान विराट ने इन लोगों से खास अपील करते हैं, कोहली अपने हाथ के जरिए फैन को ना मारने का जेस्चर करते हैं और ये चीज बाकी के लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है। कई मौकों पर विराट इन फैन्स को गले भी लगाते हैं और उनसे जुड़े वीडियो भी काफी वायरल होते हैं।
विराट कोहली से मिलने का सपना अधूरा रह गया इन फैन्स का
*RR बनाम RCB मैच के बाद मैदान पर देखने को मिला हैरान कर देने वाला नजारा।
*जयपुर में कोहली से मिलने के लिए SMS स्टेडियम में घुस गए थे दो क्रेजी फैन।
*ये फैन्स विराट के पास नहीं पहुंच पाए, सुरक्षा में लगे लोगों ने इन्हें पहले ही पकड़ लिया था।
*वहीं ये सब नजारा देख खुद विराट कोहली भी एक बार के लिए हैरान हो गए थे।
एक नजर विराट कोहली से जुड़े वायरल वीडियो पर
View this post on Instagram
मैच के बाद RR के हेड कोच से मिले थे विराट
View this post on Instagram
देवदत्त पडिक्कल ने की कोहली की बराबरी
दूसरी ओर पडिक्कल आईपीएल में आरसीबी की ओर से एक हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, उनके अलावा ये करनामा सिर्फ कोहली ने ही किया था। विराट कोहली ने साल 2011 में आरसीबी के लिए एक हजार रन पूरे किए थे, वैसे कोहली इस टीम से साल 2008 से खेले रहे हैं और बीच में वो इस टीम के कप्तान भी रहे थे लेकिन उसके बाद भी टीम को खिताब नहीं जीता पाए।









