तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल IPL का हिस्सा नहीं हैं, जिसका कारण है उनके टखने की हुई सर्जरी और ये सर्जरी कुछ समय पहले ही हुई थी। दूसरी ओर शमी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन उनका कोई ना कोई नया पोस्ट सामने आ ही जाता है, जहां इस बार उन्होंने अपनी गुजरात टीम के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।
वर्ल्ड कप के दौरान भी दर्द से जूझ रहे थे मोहम्मद शमी
जी हां, साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी ने गजब की गेंदबाजी की थी, साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट भी इस गेंदबाज ने अपने नाम किए थे। लेकिन शमी उस दौरान भी टखने के दर्द से परेशान थे और लगातार इंजेक्शन लेकर हर मैच खेल रहे थे और इसका खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले ही किया था। इससे पहले भी कई मौकों पर शमी घुटने में चोट के बाद भी लगातार खेले थे और दमदार प्रदर्शन किया था।
IPL से दूर नहीं हो सकते मोहम्मद शमी
*मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*इन तस्वीरों में शमी गुजरात और SRH के बीच का मुकाबला देख रहे हैं।
*साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- गुजरात टीम को मैं अपनी विश भेज रहा हूं।
*इससे पहले भी उन्होंने अपनी GT टीम के लिए एक खास पोस्ट किया था शेयर।
मोहम्मद शमी की नई तस्वीरों पर डालते हैं एक नजर
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए देते हैं हर अपडेट
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
कब होगी अब मैदान पर शमी की वापसी?
वहीं शमी जल्द ही सर्जरी के बाद अपनी रिकवरी शुरू करेंगे, जिसमें उनको काफी समय लग सकता है। साथ ही ये तेज गेंदबाज आपको IPL के बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा, दूसरी ओर शमी को लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई थी। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए शमी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।