
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत का खाता खोल लिया है, जहां इस टीम ने SRH को हार का स्वाद चखाया। वहीं LSG की इस जीत में निकोलस पूरन की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने विरोधी गेंदबाजों की गणित बिगाड़ दी। लेकिन टीम की जीत के बाद भी निकोलस पूरन माफी मांगते हुए नजर आए।
तूफानी पारी खेली थी निकोलस पूरन ने SRH के खिलाफ
जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ बल्लेबाज यानी की निकोलस पूरन ने SRH के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने सिर्फ चौके और छक्कों में डील की थी। पूरन ने अपनी पारी में कुल 26 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने कुल 70 रन बनाए थे और 6 चौके के अलावा 6 छक्के भी जड़े थे। वैसे इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए थे, ऐसे में LSG टीम ने 191 रनों के टारगेट को 16.1 ओवर में हासिल कर लिया था। वहीं इस सीजन में पैट कमिंस की टीम की ये पहली हार है, इससे पहले टीम ने RR को मात दी थी।
निकोलस पूरन ने टीम बस में किस से मांगी माफी?
*रवि बिश्नोई की गेंद पर निकोलस पूरन ने Drop किया था ट्रेविस हेड का कैच।
*वहीं मैच खत्म होने के बाद पूरन ने टीम बस में रवि से खुद मांगी माफी।
*पूरन बोले- कैच छोड़ने के लिए माफी मांगता हूं, ये वापस नहीं होगा।
*अब फैन्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो।
एक नजर निकोलस पूरन के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
शार्दुल ने दिया सभी को अपनी गेंदबाजी से करारा जवाब
पूरन के अलावा LSG टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने भी शानदार प्रदर्शन किया, शार्दुल ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे। पहले मेगा ऑक्शन में शार्दुल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, उसके बाद LSG के गेंदबाज मोहसिन खान चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए थे। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की LSG टीम में एंट्री हुई है और उन्होंने दमदार गेंदबाजी के जरिए भी को कड़ा जवाब दे दिया। साथ ही इस समय पर्पल कैप भी शार्दुल ठाकुर के पास ही।
मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या बात हुई?
View this post on Instagram