कुछ रिपोट्स के मुताबिक MI टीम में दो गुट बन गए हैं, पहला गुट है रोहित शर्मा का है जिसमें तिलक वर्मा, बुमराह सहित कुछ पुराने खिलाड़ी हैं। वहीं दूसरा गुट हार्दिक पांड्या का है, जिसमें ईशान किशन सहित कुछ नए खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही ये गुटबाजी मैच के बाद साफ नजर आती है। इस बीच रोहित गुट के तिलक को टीम की हार-जीत से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है और वो अपनी ही दुनिया में मस्त है।
रोहित के काफी करीबी हैं तिलक वर्मा
जी हां, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा की कप्तानी के अंडर MI के लिए अपना डेब्यू किया था, साथ ही इस खिलाड़ी ने खुद को साबित भी किया है। तो सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे नजारे देखने को मिले हैं, जो ये दिखाने और बताने के लिए काफी है कि तिलक रोहित के काफी करीबी हैं और हिटमैन इस खिलाड़ी को अपने छोटे भाई जैसा मानते हैं।
तिलक वर्मा ये अभ्यास वीडियो शेयर कर क्या साबित कर रहे हैं?
*तिलक वर्मा ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ एक रील वीडियो की है शेयर।
*रील वीडियो में स्टाइलिश अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखा ये खिलाड़ी।
*खुद के प्रदर्शन और बल्लेबाजी पर ज्यादा फोकस है युवा बल्लेबाज का।
*मैच के बाद भी तिलक ज्यादा से ज्यादा बात पूर्व कप्तान रोहित से करते हैं।
आप भी देख लो तिलक वर्मा का ये अभ्यास वाला वीडियो
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
तिलक की एक तस्वीर MI टीम ने भी शेयर की है
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
हार्दिक को कुछ समझ नहीं आ रहा है अब
रोहित को जब से MI टीम की कप्तानी से हटाया गया है, तब से फैन्स काफी नाराज है और हार्दिक की फ्लॉप कप्तानी ने मामले में आग में घी डालने जैसा काम भी किया है। साथ ही कई मौकों पर हार्दिक मैदान पर चीजों को नहीं समझ पा रहे हैं, ऐसे में वो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की मदद लेते हुए नजर आ रहे हैं और हिटमैन ने भी बड़ा दिल दिखाकर उनकी मदद की है।