
रोहित शर्मा अब IPL में बतौर खिलाड़ी खेलते हैं, ऐसे में मुंबई टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। जिसके चलते रोहित एक दम टेंशन फ्री हैं, साथ ही वो इन दिनों काफी ज्यादा मस्ती-मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं। अब उसी से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
रोहित शर्मा को लेकर पहले जैसा ही क्रेज है फैन्स में
भले ही रोहित शर्मा अब MI टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन फैन्स के बीच उनको लेकर पहले जैसा ही क्रेज है। जिसका नजारा मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है, तो दूसरी ओर रोहित भी अपने फैन्स से मुलाकात करते हैं और उनके साथ में तस्वीरें लेते हैं। ऐसे में लोगों को हिटमैन की ये सादगी ही पसंद आती है।
ये क्या हरकत कर डाली रोहित शर्मा ने?
*MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
*जहां इस वीडियो में वो तिलक वर्मा के साथ मिलकर मौज-मस्ती करते दिखे।
*इस दौरान रोहित ने टीम से जुड़े एक शख्स को पूल में फेंक दिया था।
*जिसके बाद बच्चों की तरह खुश होते नजर आए हिटमैन।
रोहित शर्मा के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
फैन्स को काफी पसंद आया है मुंबई टीम का ये वीडियो
View this post on Instagram
पहली जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी मुंबई की टीम
जी हां, IPL 2025 का आगाज मुंबई टीम ने हार के साथ किया था, जहां इस टीम को CSK के खिलाफ हार मिली थी। ऐसे में MI टीम दूसरे मैच में जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जहां मुंबई टीम का सामना अब गिल की गुजरात टीम से होगा। ये मैच 29 तारीख को खेला जाएगा, जिसका आयोजन अहमदाबाद के मैदान पर होगा। साथ ही इस मैच के जरिए हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी, जो बैन के कारण इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह पहले मैच में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी। वहीं बुमराह कब टीम के साथ जुड़ेंगे इसे लेकर कोई अपटेड नहीं आई है।