लकी फैन का धोनी ने पूरा किया सपना, कलाकारी को देख माही भी रह गए हैरान

मार्च 11, 2024

Spread the love
Dhoni (Image Credit- Instagram)

बस IPL का आगाज होने जा रहा है, ऐसे में फिर से धोनी का क्रेज बढ़ने लगा है। जहां हर दिन सोशल मीडिया पर माही के नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं और तेजी से वायरल हो रहे हैं, ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है। इस नए वीडियो में माही ने अपने फैन का सपना पूरा किया है और ये वीडियो बाकी फैन्स को भी पसंद आ रहा है।

धोनी ने शुरू कर दिया है अभ्यास

22 मार्च से IPL का आगाज होने जा रहा है, जहां पहले मैच में धोनी की CSK टीम का सामना RCB से होगा। जिसे देखते हुए CSK टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और टीम का प्री IPL कैंप चल रहा है, जहां इस कैंप के साथ धोनी जुड़ गए हैं। कैंप से माही के अभ्यास वाले कई सारे वीडियो सामने आए हैं और इन वीडियो में माही के लंबे बाल देख फैन्स को पुराने दिन याद आ गए हैं। दरअसल, धोनी ने अपने करियर का आगाज लंबे बालों के साथ में किया था और अब शायद वो अपने क्रिकेट करियर का अंत भी लंबे बालों के साथ में करना चाहते हैं।

कलाकार की कलाकारी के फैन हो गए इस बार धोनी

*धोनी से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल।

*वायरल वीडियो में एक कलाकार ने माही से की मुलाकात, पहुंचा था खास चीज लेकर।

*जहां इस कलाकार ने बनाई थी माही की 2 काफी ज्यादा ही शानदार पेंटिंग।

*इन पेंटिंग्स पर धोनी ने दिया ऑटोग्राफ और साथ में ली एक तस्वीर भी।

सोशल मीडिया पर धोनी का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

View this post on Instagram

A post shared by @yash_prajapati_art

CSK टीम के लिए नेट्स में अभ्यास करते हुए माही का वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

IPL 2024 के लिए CSK टीम कुछ इस प्रकार है

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षाना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल , मुकेश चौधरी, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अविनाश राव अरावली

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है