
IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से विस्फोटक पारी खेलने के बाज भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने 55 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन की पारी खेली। जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर और किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
पंजाब के खिलाफ मैच से पहले अभिषेक फॉर्म से जूझते हुए नजर आए थे, उन्होंने जारी सीजन के पहले पांच मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए थे। लेकिन युवा खिलाड़ी ने दिखाया दिया कि फॉर्म Temporary और क्लास Permanent हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह अभिषेक शर्मा की पारी देख काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बल्लेबाज की तारीफ करते हुए खास ट्वीट किया है।
इतनी मेच्योरिटी हजम नहीं हो रही- युवराज सिंह
अभिषेक शर्मा के मेंटोर युवराज सिंह ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर लिखा,
“वाह शर्मा जी के बेटे! 98 पे सिंगल फिर 99 पे सिंगल! इतनी मेच्योरिटी हजम नहीं हो रही ! शानदार पारी, अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड इन ओपनर बल्लेबाजों को एक साथ देखना एक ट्रीट है! श्रेयस अय्यर ने भी शानदार खेल दिखाया।”
शतक के बाद अभिषेक शर्मा ने किया था खास सेलिब्रेशन
पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने मात्र 40 गेंदों में शतक पूरा किया था। उन्होंने आईपीएल इतिहास की पांचवीं सबसे तेज सेंचुरी लगाई और वह आईपीएल में सबसे तेज शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय भी बने। शतक के बाद अभिषेक ने मैदान में स्पेशल सेलिब्रेशन किया था। उन्होंने अपने जेब से एक पर्ची निकाली थी, जिसमें लिखा हुआ था, ’यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।’ अभिषेक ने अपनी शतकीय पारी के फैंस को डेडिकेट किया।
अभिषेक शर्मा ने इन 7 रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
SRH के लिए हाईएस्ट स्कोर – 141(55)
IPL में लक्ष्य का पीछा करते हुए हाईएस्ट स्कोर – 141(55)
IPL में एक पारी में दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय – 10
SRH के लिए दूसरा सबसे तेज शतक – 40 गेंदें
IPL में एक पारी में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अधिक चौका – 24
IPL में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर – 141(55)
IPL में छठा सबसे तेज शतक – 40 गेंदें