दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने RCB के साथ आईपीएल 2024 का अपना आखिरी मैच खेलकर संन्यास का फैसला कर लिया है। भारतीय टीम के लिए कार्तिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2 नवंबर 2022 को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने इस साल आईपीएल में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी मैच खेला।
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में RR के हाथों RCB की हार के बाद पसीने से लथपथ दिनेश कार्तिक ने दुखी मन से हार स्वीकार कर ली और उसके बाद उन्होंने अपने सिर से टोपी और हाथ से ग्लव्स उतार दिए। तभी RCB का हर खिलाड़ी कार्तिक की ओर दौड़ पड़ा। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनकी तरफ दौड़े और उन्हें जोर से गले लगाया।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने भी उनका अभिनंदन किया। पूरे स्टेडियम में ‘MISS YOU DK’ का शोर होने लगा, इसी बीच भरी आंखों से कार्तिक ने फैंस को प्रणाम किया और दो दशकों के अपने करियर को समाप्त करते हुए पवेलियन लौट गए।
दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली ने उनके साथ बिताए गए पलों को याद करके कुछ बातें की हैं। इसके साथ ही यह भी बताया की कैसे कोहली के बुरे दौर के समय दिनेश कार्तिक ने उनकी मदद की थी।
आइए पढ़ें RCB के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली ने क्या बातें बताई-
“पहली बार जब मैं DK से मिला, मुझे याद है हम साउथ अफ्रीका में थे और अगर मैं गलत नहीं हूं तो वो चैंपियंस ट्रॉफी 2009 का टूर्नामेंट था। यह पहली बार था जब मैंने दिनेश के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया। वह मुझे मनोरंजक, हाइपर ऐक्टिव, और कन्फ्यूज्ड इंसान लगे। ज्यादातर समय वह इधर उधर घूम ही रहे थे और रुक भी नहीं रहे।”
“दिनेश कार्तिक के अंदर टैलेंट कूट-कूट के भरा है, वह शानदार बल्लेबाज हैं। जब मैंने उन्हें पहली बार बल्लेबाजी करते देखा था और जो अब देख रहा उसमें कुछ भी ज्यादा चेंज नहीं हुआ है। हाँ अब बस उनके अंदर उदारता और धैर्य रखने की क्वालिटी आ गई है।”
कोहली ने आईपीएल 2022 को भी याद करके एक स्टोरी शेयर की जब वह लगातार 3 बार डक आउट हुए थे। कोहली ने बताया कि कार्तिक उनके साथ बैठे और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।
“मैदान के बाहर, मेरी उनके साथ कुछ बहुत अच्छी और दिलचस्प बातचीत हुई हैं। वह बुद्धिमान इंसान हैं, उन्हें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई चीजों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है। मैंने उनके साथ अपनी बातचीत का पूरा आनंद लिया है। यहां तक कि 2022 के उस चरण में भी जब मेरे लिए आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था, मैं वास्तव में आत्मविश्वास के लिए संघर्ष कर रहा था। तब उन्होंने मुझे साथ में बैठाया और मुझे बहुत बताया की वह चीजों को कैसे देख रहे हैं जो शायद मैं नहीं देख पा रहा हूं।”
“तो, मुझे उसकी ईमानदारी और साहस पसंद है कि वह किसी के पास जाकर उन चीज़ों के बारे में बात करे जिनके बारे में वह बहुत महसूस करता है। और मुझे लगता है कि जब बात दिनेश की आती है तो यह मेरे लिए सबसे खास बात है और यह एक ऐसी चीज है जिसे मैंने हमेशा उसके बारे में याद रखा है। यही कारण है कि हमारी आपस में बहुत अच्छी बनती है।”