
जारी आईपीएल 2025 का पहला मैच आज 22 मार्च को ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं, इस मैच में आरसीबी और अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।
गौरतलब है कि यह विराट के टी20 करियर में कुल 400वां मैच है, और वह अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं, अपने इस 400वें टी20 मैच को कोहली शानदार प्रदर्शन करके, यादगार बनाना चाहेंगे। खैर, आइए आपको बताते हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 (टी20 इंटरनेशनल, आईपीएल और चैंपियंस लीग) मैच खेलने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों के बारे में:
5. सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना, भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी है। रैना ने अपने टी20 करियर के दौरान कुल 336 मैच खेले हैं।
4. एमएस धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। धोनी भारत की ओर से टी20 में अब तक कुल 391 मैच खेल चुके हैं। तो वहीं, जारी आईपीएल में धोनी 400 टी20 मैच के आंकड़े को पीछे छोड़ सकते हैं।
3. विराट कोहली*
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज और चेज मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। कोहली आज आईपीएल में केकेआर के खिलाफ अपने टी20 करियर का कुल 400वां मैच खेल रहे हैं।
2. दिनेश कार्तिक
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। डीके ने भारत की ओर से टी20 करियर में कुल 412 मैच खेले हैं। जारी आईपीएल सीजन में वह आरसीबी के मेंटर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
1. रोहित शर्मा
भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं। रोहित ने कुल 448 टी20 मैच खेले हैं। रोहित का यह आंकड़ा जारी आईपीएल 2025 में और ज्यादा ऊपर जाने वाला है।