
इस बार हुए IPL के मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ी नहीं बिके थे, जिसमें एक नाम ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर का भी शामिल था। लेकिन अब शार्दुल से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जो उनके फैन्स को खुश कर देगी और इसे से जुड़ी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
क्या IPL 2025 में हो गई शार्दुल ठाकुर की एंट्री?
22 मार्च से IPL 2025 का आगाज होने वाला है, लेकिन उससे ठीक पहले शार्दुल ठाकुर से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। जहां शार्दुल को हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के ट्रेनिंग कैंप में स्पॉट किया गया था, जहां वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में ले सकते हैं, इस समय LSG के कई ऐसे गेंदबाज हैं जो अभी खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं और अब देखना होगा की क्या होता है।
शार्दुल ठाकुर की ये तस्वीर आई है सोशल मीडिया पर
View this post on InstagramA post shared by CricTracker India (@crictrackerindiaofficial)
हार नहीं मानी थी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने
जी हां, मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भी शार्दुल ठाकुर ने हार नहीं मानी थी, जहां वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। जिसमें वो मुंबई टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, साथ ही उनकी Essex टीम के साथ भी डील की है और इस डील के तहत वो काउंटी चैंपियनशिप 2025 खेलते हुए नजर आएंगे। इस डील के तहत वो कुल 7 मैच खेलेंगे। वैसे शार्दुल के अलावा मयंक अग्रवाल के साथ-साथ उमेश यादव, पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी को भी ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था।
हाल ही में ये बयान दिया था शार्दुल ने
View this post on InstagramA post shared by Mumbai Cricket Association (@mumbaicricassoc)
काफी समय हो गया है शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से खेले
*इंटरनेशनल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को।
*शार्दुल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था।
*साथ ही उन्होंने टीम इंडिया से आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था।
*ऐसे में देखना होगा की वो भारतीय टीम में कब तक वापसी करते हैं।