शिखर धवन को भले ही अब टीम इंडिया से मौका नहीं मिलता है, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी है। जहां धवन अब IPL 2024 की तैयारी शुरू कर चुके हैं, जिससे जुड़ी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है और फैन्स अब गब्बर को भर-भर के प्यार दे रहे हैं। इस बीच शिखर अब BCCI के संट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए हैं और उनका इंटरनेशनल करियर खत्म होता नजर आ रहा है।
इस बार भी शिखर धवन पर होगी एक बड़ी जिम्मेदार
IPL में पंजाब टीम का नाम उस लिस्ट में आता है, जो आज तक कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है। पंजाब टीम ने हर साल अपना कप्तान बदला और कोच बदला, लेकिन इसका कोई असर होता हुआ नजर नहीं आया और टीम कभी भी IPL का खिताब अपना नहीं कर पाई। ऐसे में टीम ने 2023 का सीजन भी शिखर की कप्तानी में खेला था और उस सीजन भी टीम का फ्लॉप प्रदर्शन रहा था। ऐसे में इस बार भी धवन टीम के कप्तान है और उनपर टीम को खिताब जीताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी साथ ही उन्हें बल्लेबाजी में दम दिखाना होगा।
IPL ट्रॉफी ही नजर आ रही है शिखर धवन को नेट्स में
*इंस्टाग्राम पर शिखर ने अपनी कुछ नई तस्वीरों को किया शेयर।
*अपनी इन नई तस्वीरों में गब्बर नेट्स में अभ्यास करते आ रहे हैं नजर।
*साथ ही उन्होंने कैप्शन में IPL 2024 से जुड़ा एक संदेश लिखा है।
*पंजाब टीम का पहला मैच इस बार दिल्ली से मोहाली में होगा।
शिखर धवन कड़ी मेहनत कर रहे हैं IPL 2024 के लिए
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
मस्ती करने में काफी आगे ये खिलाड़ी
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
IPL 2024 के लिए पंजाब की पूरी टीम
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, शशांक सिंह, प्रिंस चौधरी और विश्वनाथ प्रताप सिंह।
PBKS के रिटेन किए गए खिलाड़ी
शिखर धवन, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत भाटिया, अथर्व टाइड, ऋषि धवन, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस। राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, विदवथ कावेरप्पा।