इस बार चेन्नई टीम के लिए मेगा ऑक्शन काफी अच्छा गया, जहां इस ऑक्शन में CSK ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों को फिर से टीम में वापस लिया है। अब इन खिलाड़ियों को लेकर ऑलराउंडर सर जडेजा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी और अब ये वीडियो इंटरनेट पर सुपर वायरल हो रहा है।
इस साल धोनी की धूम रही, लेकिन CSK ने किया निराश
IPL 2024 में धोनी ने CSK टीम से खेलते हुए धाकड़ प्रदर्शन किया था, जहां ये खिलाड़ी सिर्फ चौके और छक्कों में डील कर रहा था। एक मैच में तो उन्होंने हार्दिक पांड्या के खिलाफ छक्कों की बारिश कर दी थी, साथ ही माही ने पूरा सीजन चोट में खेला था। दूसरी ओर चेन्नई टीम IPL 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी और अहम मैच में RCB से हारकर लीग का सफर खत्म किया था। ऐसे में देखना अहम होगा की इस टीम का अगले साल कैसा प्रदर्शन रहता है नए खिलाड़ियों के साथ में।
CSK टीम से जुड़ा ये वीडियो देख आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी
*सर जडेजा ने एक फिल्मी सीन का एडिट वीडियो शेयर किया है इंस्टाग्राम पर।
*वीडियो में फिल्मी कलाकारों की जगह लगाया धोनी सहित कई खिलाड़ियों का चेहरा।
*इस वीडियो के जरिए जडेजा ने आर अश्विन और Sam Curran की घर वापसी दिखाई है।
*साथ ही वीडियो में जडेजा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की वाइफ को भी दिखाया गया है।
*काफी ज्यादा वायरल हुआ वीडियो, जयदेव उनादकट और ऋतुराज गायकवाड़ ने किया कमेंट।
सर जडेजा ने शेयर किया CSK टीम से जुड़ा मजेदार वीडियो
View this post on Instagram
एक नजर टीम के नए खिलाड़ियों के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
चेन्नई सुपर किंग्स टीम अब कुछ इस प्रकार है।
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल